नयी दिल्ली, 08 मई, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 17,300 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 332 और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन लंबे अर्से के बाद राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या 20,160 पहुंच गयी। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में शनिवार को सक्रिय मामले 3,128 और घट कर 87,907 पहुंच गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 17,364 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 13,10,231 तक पहुंच गयी है जबकि 20,160 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 12,03,253 हो गयी। इस दौरान 332 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 19,071 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.46 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 74,384 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 3.74 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 9,34,289 है। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 51,338 पहुंच गयी है। इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि शुक्रवार को दिल्ली ने केवल 487 टन ऑक्सीजन प्राप्त की जो कि उच्चतम न्यायालय की ओर 700 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति किये जाने संबंधी आदेश से काफी कम है।
शनिवार, 8 मई 2021
दिल्ली में कोरोना के 17364 नये मामले, 20160 हुए स्वस्थ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें