वैशाली : बिहार में जहां चारों तरफ लोग कोरोना के कहर से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राधोपुर विधायक को अब जनता ढूंढने लगी है। तेजस्वी यादव को ढूंढने के लिए जनता द्वारा पोस्टर भी लगाया गया है। वैशाली के बिदुपुर प्रखंड के लोग तेजस्वी यादव को ढूंढ रहे हैं। बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना काल में लोग अपने विधायक को ढूंढ रहे हैं। वे लोग इस घड़ी में वे चाहते हैं कि उनके विधायक उनके पास रहें। इस कारण लोगों ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। लोगों द्वारा पोस्टर चस्पा कर तेजस्वी पर तंज करता हुआ मैसेज भी लिख दिया है। लोगों ने लिखा है कि ” बाबा ये ट्वीटर तेजस्वी बाबा, काहे ना मिलता हमार बाबा भूतला गेले हमार विधायक” इसके आगे इस पोस्टर में लिखा हुआ है कि सूचित किया जाता है की हमारे विधायक तेजस्वी यादव पिछले अक्टूबर 2020 से राधोपुर के बिदुपुर प्रखंड से लापता हो गए हैं। जिस भले पुरुष को दिखाई दे बिदुपुर के लोगों को सूचित करें। साथ ही इस पोस्टर में आगे लिखा हुआ है लोगों ने सुना है की हमारे तेजस्वी बाबा को ट्वीटर पर प्रवचन कर रहे हैं, पर वो कहां है पता नहीं बाबा के वियोग में राघोपुर विधानसभा के बिदुपुर के समस्त जनता। इसके आगे किधर हो ट्वीटर तेजस्वी बाबा ….. लौट आओ … जनता बेहाल है … आपको भारत माता की कसम…वैशाली: किधर हो ट्विटर तेजस्वी बाबा….लौट आओ…. वैशाली बिदुपुर प्रखंड की गली-गली में यह पोस्टर चस्पाया हुआ है। राघोपुर की आम जनता ने यह पोस्टर चस्पाया है। दरअसल , कोरोना के इस संकट काल में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अधिकांश लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए बिहार सरकार के द्वारा 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस बार लोगों ks अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा हैं। क्योंकि हॉस्पिटल में कोई सुविधा नहीं हैं। ऐसे में बिहार की जनता उन तमाम नेताओं से मदद की गुहार लगा रही है। जिन्हें चुनाव के दौरान उन्होंने वोट दिया है। इसी कड़ी में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता भी मदद की गुहार लगा रही है।
रविवार, 9 मई 2021
बिहार : तेजस्वी को खोज रही जनता , लापता का लगाया पोस्टर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें