झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 मई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

कोरोना काल के लॉक डाउन में अल्प मूल्य पर करा रहे भूखों को भोजन


jhabua news
थांदला। झाबुआ जिलें में अनेक ऐसे समाजसेवी लोग रहते है जो जिलें में आने वाली हर विपदा पर जनता की सेवा के लिए प्रथम पंक्ति में खड़े हो जाते है। उनके आगे जिलें की हर समस्या लघु मालूम पड़ने लगती है। थांदला नगर के भूपेंद्र करमदिया भी उनमें से एक है जिन्होंने इस कोरोना संक्रमण के दौरान अपने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र को भोजन शाला में बदल कर महज 1 रुपये 1 रोटी सब्जी व अचार के साथ उपलब्ध करा कर नगर व अंचल की भूख मिटा रहे है। उनके अनुसार यह अल्प मूल्य भी नगर की जनता का स्वाभिमान बनाये रखने तथा भोजन की उपयोगिता के लिये ही लिया जा रहा है। एक व्यक्ति 10 रोटी के साथ सब्जी अचार लेकर जाता है व दो जनों का पेट आराम से भर लेता है। वे भोजन में रोजाना कभी दाल, बाफलें, चावल, तो कभी कड़ी खिचड़ी, तो कभी सब्जियों में बदलाव भी करते है, जिसके चलते आने वाले हर जरूरतमंद को उनके दलीय अथवा जातिगत आधार पर भेदभाव किये बिना हर रोज उन्हें जितना चाहे उतना रुचिपूर्ण भोजन मिल सके। भूपेंद्र के कार्य मे सहयोगी उनके माता - पिता, पत्नी के अलावा बुआ भतीजे भी शामिल होकर रोजाना करीब 3 हजार से ज्यादा रोटी बनाते है जो करीब 300 से ज्यादा लोगों तक पहुँचती है।


कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के लिए परेशान होते नागरिक, कोरोना जाँच किट वैक्सीन पर्याप्त कभी भी आ सकते है केंद्र - डॉ अनिल राठौड़


jhabua news
थांदला। देश मे जहाँ कोरोना संक्रमण के साधनों का आभाव बताया जा रहा है वही झाबुआ अंचल में जिला कलेक्टर व स्वास्थ्य अधिकारी की जागरूकता के कारण ऐसी कोई किल्लत देखी नही जा रही है। जानकारी देते हुए थांदला बीएमओ डॉ अनिल राठौर ने बताया कि सिविल अस्पताल के आधे हिस्से को कोविड सेंटर बनाया गया है वही जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भेजे गये नए स्टॉफ की बदौलत कुछ व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में थांदला सिविल अस्पताल के अलावा परवलिया, खवासा व काकनवानी उपस्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की जाँच की दोनों तरह की किट उपलब्ध है जिससे कोई भी व्यक्ति जिन्हें प्रारम्भिक कोरोना के लक्षण दिखते है वे कभी भी उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँच कर निःशुल्क कोरोना की जाँच करवा सकते है। वैक्सीनेशन के बारें में जानकारी देते हुए डॉ अनिल ने बताया कि वर्तमान में 45 से ऊपर वाले कोई भी व्यक्ति कभी भी प्रातः 10 से 5 बजे के बीच कन्या उमावि पर बने वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर वैक्सीन लगवा सकता है। इसके दोनों डोज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने 18 से 45 वर्ष वाले युवाओं कि को वैक्सीन के बारे में बताया कि इसके लिए पंजीयन प्रक्रीया द्वारा ही वैक्सीनेशन के निर्देश है इसके लिए युवा अपने मोबाइल एप द्वारा पहले पंजीयन करवाये व उन्हें बताई तिथि पर आकर वे भी वैक्सीन लगवा सकते है।


दूसरा डोज उपलब्ध पर लग नही रहा

इधर कम्प्यूयर में दूसरे डोज की समयावधि 28 से बड़ कर 84 दिन हो जाने से जानकारी के आभाव में अनेक नागरिक परेशान होते भी दिखाई दिए। बताया जाता है कि 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों की वैक्सीन तो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन कम्प्यूटर में दूसरे डोज के लिए अब 84 दिन बाद का समय हो जाने से पहली वैक्सीन लगा चुके नागरिक सेंटर पर आने के बाद बिना वैक्सीन लगवाये ही जाना पड़ा। बीएमओ का कहना है कि यह 84 दिन के समय वाली प्रक्रिया कुछ दिन पूर्व ही शुरू हुई है व पूरा ऑन लाइन काम होने से अब नागरिकों को दूसरे डोज के लिए 84 दिन का इंतजार करना होगा जबकि पहला डोज तो कभी भी आकर लगवा सकते है।


माननीय प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह जी डंग, द्वारा जिला आपदा प्रबंधन समिति की समीक्षा 

  • अच्छी सोच के साथ  जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर , प्रदेश में झाबुआ जिले को टाॅप 5 में स्थान दिलवाया 

jhabua news
झाबुआ। जिला आपदा एवं प्रबंधन समिति की अध्यक्षता माननीय श्री हरदीप सिंह जी डंग, मंत्री, नवीन एवं नवकरणीय, ऊर्जा, पर्यावरण मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जी जिला झाबुआ द्वारा की गयी।  कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहां कि अच्छी सोच के साथ  जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर प्रदेश में कोविड-19 की जंग जीतने में झाबुआ जिले को टाॅप 5 में स्थान दिलवाया है। यह जिले के लिये गौरव का विषय है। इसके लिये मैं सभी को धन्यवाद एवं बधाई देता हूॅ । यहां के दानदाओं को सहयोग जिस कारण जिले को 6 एम्बुलेंस प्राप्त हुई है धन्यवाद देता हूॅ। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रात-दिन कार्य कर कोरोना से जंग जीतने के लिये पल-पल में झाबुआ जिले की जानकारी प्राप्त की अब हमें इस समय कोरेाना का संक्रमण 8 से 6 एवं 6 से 4 एवं 4 से शुन्य पर लाना है। अनावश्यक रूप से मोटर साईकल पर 3-4 बैठकर नहीं निकले अनावश्यक भीड नही करें। छोटे-छोटे प्रयास हमें कोरोना की जंग जीतने में सहायक होंगे। माननीय सांसद महोदय को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने लगातार सक्रिय रहकर कार्य किया है। हम उनका सम्मान करते हैं। झाबुआ जिले का नाम कोरोना की जंग जीतने में प्रथम स्थान पर आए। इसके लिये में आप को अग्रीम बधाई देता हूॅ। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि ने मिलकर कोरोना की जंग जीतने मंे जो प्रयास किया है उसके लिये मैं धन्यवाद देता हॅू। राशन की पर्ची जिसे नहीं मिली है। उसे केवल एक घोषणा पत्र देना होगा उसकी जांच कर तत्काल खाद्यान्न प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिस परिवार में एक आयुष्मान कार्ड है। उस परिवार के सभी सदस्यों को कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। माननीय सांसद श्री गुमान ंिसह जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी संघ, मेडिकल एसोसिएशन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को बधाई दी है। जिसके कारण कोरोना की जंग जीतने में हम लगभग सफल हुए है। पुलिस प्रशासन द्वारा आॅक्सीजन सुविधा के लिये ग्रीन कारिडोर बनाकर जो सुविधा प्रदान की है। जिस कारण झाबुआ जिले से अन्य जिलों में भी आॅक्सीजन प्रदान किया जाना संभव हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कोरोना काल में जिन कर्मचारी-अधिकारियों का निधन हुआ है। उन्हें तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने के निर्देश दिए है। कोरेाना काल में जिस परिवार के माता-पिता का देहांत हुआ है। उस परिवार के बच्चों को तत्काल राहत राशि प्रदान करने के निर्देश माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गए है। जिला प्रशासन द्वारा पोस्ट कोविड सेंटर खोला है। जिसमें जो कोरेाना से ठीक हो गए है किन्तु फिर भी कुछ काम्पलिकेशन होने के कारण इन सेंटरों में उनका इलाज किया जावेगा। झाबुआ जिले को लोग गरीब जिला कहते है किन्तु यहां के लोगों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जन सहयोग से 6 एम्बुलेंस जिला प्रशासन को सौंपी है। एसे सभी दानदाताओं का में अभिनंदन करता हॅू। थोडी सावधानी रखें हम इस जंग को जीतने में कामयाब होंगे। जनजातिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह जी भाबोर ने अपने उद्बोधन में कहा की दुसरे दौेर मंे कोरोना गांव तक पहुंच गया है। गांव में बडी क्षति हुई है। गरीब तबका प्रभावित हुआ है। उन्हें सहायता की जरूरत है। वैक्सीन के लिये लोगों में जागरूकता की जरूरत है। जिला प्रशासन ने अच्छा कार्य किया है। इसके लिये में बधाई देता हॅू।  माननीय भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक संस्थाओं, मीडिया, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मेडिकल एशोसिएशन, व्यापारी संघ ने मिलकर कार्य किया है। इसके लिये सभी बधाई के पात्र है। राजनैतिक क्षैत्र में भी देानों दल सामुहिक रूप से मिलकर कार्य कर रहे है। इस कठीन दौर मंे एक जुट होगा और जंग जीतना आवश्यक है।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा पीपीटी के माध्यम से कोरोना संक्रमण काल में किए जा रहे कार्यो एवं प्रयासों से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया एवं जन सहयोग के लिये जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, व्यापारी संघ, मेडिकल एशोसिएशन को धन्यवाद दिया। जिला में आॅक्सीजन की उपलब्धता, सैम्पलिंग की व्यवस्था, माईक्रों कन्टेटमेंट एरिया निरंतर कम होने एवं कोरेाना के प्रकरण निरंतर कम होना जिले के लिये एक अच्छा संकेत है। श्री मिश्रा ने बताया कि जिला अस्पताल में 10 बैड आईसीयू का प्रस्ताव भोपाल भेजा है। सीटी स्कैन अगस्त में प्रारम्भ कर दिया जाएगा। एक छोटी एम्बुलेंस बच्चों के लिये तत्काल उपलब्ध कराने की व्यस्था की जा रही है। झाबुआ का माॅडल प्रदेश में अनुकरणीय रहा है।   जिला आपदा समिति के सदस्य -व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री नीरज सिंह राठौर ने भी व्यापारियों को आ रही समस्याओं से अगवत कराया। श्री मनोज अरोरा द्वारा ब्लैक फंगस की तैयारी के संबंध में कार्य योजना के लिये जिला प्रशासन से सहायोग के लिये अपील की। इस संबंध मंे कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि संबंधितो को 7 दिवस की टेªनिंग देने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। श्री हिमांशु त्रिवेदी द्वारा जिला अस्पताल में पानी की व्यवस्था तत्काल किये जाने की अपील की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने 3 दिवस में निर्बाद गति से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री प्रवेश कटारिया ने छोटे-छोटे गांव में भी दुकाने खोलने की मांग रखी। श्री नुरूद्दीन बोहरा पिटोल वाला ने व्यापार खोलने की अपील की एवं जिसे नहीं खोलना हो उसका कारण बताया जाए एसी व्यवस्था रखी जाए। सेवा भारती से बलवन्त सिंह हाडा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिये ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, जीआरएस, तडवी की सेवाएं प्राप्त की जाए एवं कृषि से संबंधित टैªक्टर सुधारने वालों को भी सुविधा दी जाए। जिला मेडिकल के एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज बाबेल द्वारा ब्लैक फंगस के लिये जिला अस्पताल में दवाईया उपलब्ध करावाने हेतु निवेदन किया। रेडमेशिवीर इंजैक्शन के लिये एक समिति का गठन तत्काल किया जावे। कैमिस्ट एसोसिएशन एवं उनके कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिये प्रथक से सुविधा दी जाए। पार्षद श्री साबिर फीटवेल द्वारा गरीब मोहल्लों में दुकान खालने एवं गरीबों को राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग रखी। भापजा पदाधिकारी श्री दौलतजी भावसार एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री यंशवंत भण्डारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। माननीय श्री निर्मल मेहता अध्यक्ष जिला कांगे्रस द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आपदा काल में अच्छी टीम मिली है, अच्छे मंत्री मिले हैं जो कोरोना पिडितों की सेवा में लगे है। उनको मैं साधुवाद देता हूॅ। पुलिस प्रशासन का मित्रतापूर्ण व्यवहार हुआ है। चिकित्सकों ने बेहतरीन कार्य किया है। पेटलावद में सोनोग्राफी मशीन एवं डायलोसिस मशीन दी जावे एवं नवीन हास्पीटल मंे मेडिकल स्टोर खोला जावे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने रोगी कल्याण समिति द्वारा तत्काल खोलने के निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ, श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री आकाश सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. बी.एस.बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणावा, मु.का.अ.जनपद पंचायत झाबुआ श्री चन्दरसिंह मण्डलोई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, श्री नोमान खान, प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह, आदि उपस्थित थे। अन्त में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


दिलीप क्लब स्थित जिला लाइब्रेरी का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण


jhabua news
झाबुआ,। दिनांक 22 मई 2021 को सांय कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा दिलीप क्लब स्थित जिला लाइब्रेरी का ओचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विशा वाधवानी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर ओझा उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने  इस जिला लाइब्रेरी को सुदृढ करने के निर्देश दिये जिसमें लाइब्रेरी पूर्ण रूप वातानुकुलित, प्रतियोगिता परिक्षाओं के लिये पर्याप्त पुस्तक, में पढ़ने के लिये उपयूक्त सुविधाजनक बैठक व्यवस्था, स्वच्छ वातावरण, एवं हाइटेक लाइब्रेरी, जिसमें पर्याप्त कम्प्यूटर्स हो जिससे आमजन एवं प्रतियोगिता में जो बच्चे बैठ रहे है उन्हे एक ही स्थान पर पढ़ने के लिये सारी सुविधा उपलब्ध हो। इस हेतु श्री मिश्रा ने डिप्टी कलेक्टर सुश्री विशा वाधवानी को निर्देश दिये की तत्काल सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी  से सम्पर्क कर कार्यवाही सुनिश्चित करे। इस दौरान प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


आबकारी विभाग द्वारा देशीध्विदेशी मदिरा दुकानों की फुटकर बिक्री की दुकानध्एकल 

समूह का वर्ष 2021-22 के 10 माह तक के प्रथम चरण में ई-टेण्डर हेतु विज्ञप्ती जारी

झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा द्वारा कार्यालय कलेक्टर (आबकारी) जिला झाबुआ के पत्र क्रमांक ध्1116-1117ध्आब.ध्ठेकाध् दिनांक 20ध्5ध्2021 से देशीध्विदेशीध् मदिरा दुकानों की फुटकर बिक्री की दुकानोंध्एकल समूहों का वर्ष 2021-22 के 10 माह (दिनांक 1ध्6ध्2021- से दिनांक 31ध्3ध्2022 तक के लिये) प्रथम चरण में ई-टेण्डर द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई है। ई- टेण्डर द्वारा पूनः निस्पादन की जाने वाली मदिरा दुकानों। एकल समूहों के सम्बन्ध में जानकारी जिला आबकारी कार्यालय झाबुआ से प्राप्त की जा सकती है। ई-टेण्डर के माध्यम से मदिरा समूह का निस्पादन कार्यक्रम निम्नानुसार किया जावेगा। 1 ई- टेण्डर हेतु आॅनलाईन टेन्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई- टेण्डर आॅफर सबमिट करने की तिथि एवं समय-दिनांक  21 मई 2021 को प्रातः 10 बजे से 25 मई 2021 अपरान्ह 1 बजे तक 2. ई-टेण्डर हेतु आॅनलाईन प्रथम खोलने की तिथि एवं समय - दिनांक 25 मई 2021 अपरान्ह 2 बजे से 3. जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि एवं समय-टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने परमदिरा दुकानोध् एकल समूह को लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति www-mptenders-gov-in पर ई-टेण्डर से सम्बन्धित नियमेां, दुकानों का विवरण, मादक, द्रव्यों की खपत, ड्यूटी दर एवं आनुषोगिक शर्तो की जानकारी www-mptenders-gov-in पर एवं कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला झाबुआ से किसी भी दिवसध् अवकाश के दिनों सहितध् कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते है। इच्छुक टेण्डर दाता को ई- टेण्डर कार्यवाही में भाग लेने हेतु अपना रजिस्टेªशन वेबसाइट mptenders-gov-in पर कराना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी उक्त वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: