बिहार : राजीव गांधी के 30 वें पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 मई 2021

बिहार : राजीव गांधी के 30 वें पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

bihar-congress-tribute-rajiv-gandhi
पटना. आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  राजीव गांधी के 30 वें पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं  पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा राज्यव्यापी कोविड सेवा दिवस के रूप में मनाया गया. प्रदेश कांग्रेस कमिटी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की अध्यक्षता में स्व राजीव गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके उनको कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी.इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में मेडिकल किट जिसमें जीवनरक्षक दवाओं के अलावे मास्क, सैनिटाइजर और अन्य मेडिकल सामान थे, उन्हें आम लोगों को बांटा गया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रदेश मुख्यालय में कोविड जांच केंद्र भी स्थापित किया गया था, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी जांच कराई. इस बाबत कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि आधुनिक भारत के रचयिता भारत रत्न राजीव गांधी की बलिदान दिवस पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा कोविड सेवा दिवस के रूप में सेवा कार्य किया गया.  उन्होंने कहा कि भारत रत्न राजीव गांधी के वलिदान दिवस  पर कांग्रेसजन द्वारा यही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि रत्न भारत राजीव गांधी आदर्श पुरुष थे और उन्होंने पंचायती राज को मजबूत करके शहरों से विकास को गांवों तक पहुंचाने का काम किया. उनके विशाल व्यक्तित्व की देन थी जो भारत आधुनिकता के ओर अग्रसर हो सका. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों और विधान पार्षदों ने अपने क्षेत्रीय विकास निधि से अपने क्षेत्र में दो-दो एम्बुलेंस क्रय की अनुशंसा भी सम्बंधित अधिकारियों से कर दी है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर शुरू किए गए इस  राज्यव्यापी कार्यक्रम को कोविड उन्मूलन तक लगातार प्रत्येक जिलों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस पार्टी ने कोविड से बचाव के लिए आवश्यक सामानों को जनहित में वितरित किया.साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सेवा भाव में विश्वास रखती है और स्व. राजीव गांधी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को राज्यव्यापी कोविड सेवा दिवस के रूप में कांग्रेस पार्टी ने मनाया है.साथ ही उन्होंने बताया कि पटना में  बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरव एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह में मलाही पकड़ी चौक पर मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मोबाइल से जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस मुख्यालय में तीन सौ अधिक को कोरोना की जांच कोवैक्सीन लगाकर की गयी.कोई पॉजिटिव न निकला. इसके साथ ही पटना महानगर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशि रंजन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  मास्क सहित दवा वितरण कार्यक्रम किया गया.जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हुए. सदाकत आश्रम के मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, कोविड कंट्रोल हेल्पलाइन के प्रभारी कुमार आशीष, , पूर्व विधायक लालबाबू लाल, प्रवीण कुशवाहा, नागेन्द्र कुमार विकल,मृणाल अनामय ,अरबिंद लाल रजक ,सुधा  मिश्र, शशि कांत तिवारी, कमलदेव नारायण शुक्ला ,राजीव सिन्हा,कमलेश कुमार, आदि प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल रहें.

कोई टिप्पणी नहीं: