मोतिहारी : कार्य सम्पूर्ति पोर्टल पर 31 मई तक पूरा कर लेने का निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 मई 2021

मोतिहारी : कार्य सम्पूर्ति पोर्टल पर 31 मई तक पूरा कर लेने का निर्देश

motihari-dm-order-to-complite-work-on-web-site
मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने बाढ़ के पूर्व तैयारियों एवं कोविड19 के मद्देनजर चलाये जा रहे सामुदायिक रसोई का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ किया समीक्षा. जिलाधिकारी महोदय ने बारी-बारी से  सभी अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से  बाढ़ पूर्व तैयारियों की स्थिति के बारे में ली जानकारी. जिलाधिकारी महोदय ने सभी अंचलाधिकारियों को पिछले साल जिस पंचायत,गांवों में बाढ़ आई थी उस पंचायत,गांव के पीड़ित परिवारों का आधार का  सम्पूर्ति पोर्टल पर सत्यापन करने  का दिया निर्देश.ताकि बाढ़ की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा आपदा राहत का किया जा सके वितरण. जिलाधिकारी महोदय ने ये कार्य सम्पूर्ति पोर्टल पर 31 मई तक हर हालत में पूरा कर लेने का दिया निर्देश. जिलाधिकारी महोदय ने अंचल बनकटवा, तेतरिया, रक्सौल, मेहसी, बंजरिया, पकड़ीदयाल और तुरकौलिया को विशेष ध्यान देकर उसे अपडेट कराने का दिया निर्देश. जिलाधिकारी महोदय ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि नावो का निबंधन उसका सत्यापन के साथ नाव के मालिक एवं चालकों का कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भी कराये सुनिश्चित. जिलाधिकारी महोदय ने कार्यापालक अभियंता जल निस्तारण डिवीजन मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता सिकरहना तटबंध को तटबंधों की मरम्मती जल्द से जल्द पूर्ण कर लेने का दिया निर्देश. वही जिलाधिकारी महोदय है सभी अंचलाधिकारी को यह निर्देश दिया की हर हाल में आज से सामुदायिक रसोई का संचालन करे शुरू. सामुदायिक रसोई के नोडल पदाधिकारी बनाये गए अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी इस में करेंगे सहयोग प्रदान. उक्त समीक्षात्मक के दौरान में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, कार्यपालक अभियंता जल निस्तारण डिवीजन मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता सिकरहना तटबंध अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: