दंतेवाड़ा, 14 मई, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पांच नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रेरित होकर पांच नक्सलियों हुंगा (48 वर्ष), लिंगाराम (32 वर्ष), जोगा उर्फ पाता (47 वर्ष), जोगा कुंजाम (22 वर्ष) और पाण्डू (30 वर्ष) ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की कोविड-19 जांच की गई और उनमें से एक नक्सली हुंगा संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि नक्सली हुंगा को गीदम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली हुंगा ने बताया कि वह पिछले दिनों सुकमा जिले के मनकापाल में नए पुलिस शिविर के विरोध में ग्रामीणों को लेकर गया था। अधिकारियों के अनुसार उसने बताया कि इस रैली में शामिल होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और बाद में बेहतर इलाज के लिए उसने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने के लिए जिले में ‘लोन वर्राटू’ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के थाने, पंचायत भवनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में नक्सलियों का नाम चस्पा करके उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही है।
शुक्रवार, 14 मई 2021
पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें