रांची, 10 मई, झारखंड में सोमवार को कोरोना के 6187 पॉजिटिव मिले हैं और 6962 ठीक हुए है जबकि 129 मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 526,बोकारो से 623,चतरा से96 ,देवघर से 75,धनबाद से 195 , दुमका से 30,पूर्वी सिंहभूम से 1015,गढ़वा से116, गिरिडीह से 172, गोड्डा से 126,गुमला से288,हजारीबाग से 360 ,जामताड़ा से 148,खूंटी से 179,कोडरमा से 300 ,लातेहार से 278,लोहरदगा से 156,पाकुड़ से 450, पलामू से371 ,रामगढ़ से 137,साहेबगंज से 34,सरायकेला से110 , सिमडेगा से 152और पश्चिमी सिंहभूम से 250 मरीज मिले है। राज्य में कोरोना से 129 मरीज की मौत हुई है जिसमें रांची से 35, बोकारो से आठ, देवघर से चार,धनबाद से नौ , दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 16, गिरिडीह से आठ, गोड्डा से चार, गुमला से एक, हजारीबाग से चार , जामताड़ा से पांच, खूंटी से दो, कोडरमा से एक, लातेहार से तीन, लोहरदगा से एक, पलामू से तीन, रामगढ़ से तीन , साहेबगंज से तीन, सरायकेला से दो , सिमडेगा के तीन और पश्चिमी सिंहभूम से दो मरीज शामिल है। वही, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 292530 हो गया हैं। इनमें 57902 सक्रिय केस हैं जबकि 230646 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 3982 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।
मंगलवार, 11 मई 2021
झारखंड : कोरोना के 6187 नये मरीज मिले, 129 की मौत
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें