बेतिया : अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा भी करें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 मई 2021

बेतिया : अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा भी करें

be-safe-and-carefull
बेतिया। आयुष्मान भारत के वीर, आयुष्मान रक्षक, हमारे  कोरोना योद्धा जो आज हमारे शहर गांव कस्बे सभी जगह हमारी रक्षा के लिए तैनात है। हमारी रक्षा के लिए कोरोना महामारी से युद्ध कर रहे हैं। हमें आगाह कर रहे हैं कि हम घर में रहें और सुरक्षित रहें। अपने तथा अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा भी करें।  इन सभी वीर योद्धाओं को आज हमारे बेतिया रक्तदान समूह के सदस्यों द्वारा  आयुष्मान रक्षकों को आयुष्मान काढ़ा का सेवन कराया गया ।इस काढ़े को पीकर वे लोग भी खुश हुए तथा हमारे समूह के सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं उनकी सराहना की, इस कार्य को सफल करने में आशीष उदयपुरिया, सुमित कुमार ,नीरज मिश्रा, नवनीत कुमार ,स्वाति सुनील श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, मनीष कुमार सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। वे लोग बेतिया की सभी चौक चौराहे पर पहरा देने वाले पुलिस कर्मचारियों को आयुष्मान काढ़े का सेवन कराया  सोवाबाबू चौक, तीनलालटेन चौक ,स्टेशन चौक ,हरीवाटिका चौक, मनुआपुल थाना, कालीबाग ओपी,राजगुरू चौक, उतवारी पोखरा, छावनी चौंक एवं बेतिया नगर थाने में भी  जाकर कुछ लोगों को आयुष्मान काढ़ा दिया गया। साथ ही उन लोगों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद भी दिया तथा उन से अनुरोध किया कि वे इसी प्रकार हम लोगों की रक्षा करते रहे और हम इसी प्रकार उनकी सेवा करेंगे।  मानव जीवन सेवा का धर्म यही है। हमारा सबसे बड़ा कर्म, तो हम सभी एक दूसरे की मदद करें और इस करोना महामारी के संकट के समय अपने तथा अपने परिवार, देश,आसपास के पड़ोसियों, कर्मचारियों, सबों की रक्षा करें। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए सरकारी आदेशों का पालन करें। घर में रहें सुरक्षित रहें। इस बात की जानकारी स्वाति कुमारी ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: