कडपा 08 मई, आंध्र प्रदेश में कडपा जिले के ममिलापल्ली गांव में शनिवार को जिलेटिन से भरे वाहन में विस्फोट से नौ खदान मजदूर कर्मियों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चूना पत्थर की खदान में विस्फोट के लिए बडवेल से भारी मात्रा में लायी गयी जिलेटिन की छड़ों को वाहन से उतारा जा रहा था , तभी अचानक विस्फोट हो गया। घटना में वाहन में सवार नौ खदान मजदूरों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विस्फोट का असर इतना तीव्र था कि मृतकों के शव के अंग कुछ सौ मीटर दूर तक बिखर गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने खदान मजदूरों की मौत पर दुख जताया और उनके शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
शनिवार, 8 मई 2021
आंध्र में जिलेटिन छड़ों से लदे वाहन में विस्फोट से नौ लोगों की मौत
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें