पटना : बिहार में पिछले तीन दिनों से लगातार पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली है। इसके पीछे का कारण बिहार में लागू लॉकडाउन भी बताया जा रहा है । बिहार में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार में सिर्फ 11 हजार 259 नए मामले सामने आये हैं। वहीं इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़े पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है। राजद नेता बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पिछले 3 दिनों से एक खेल हो रहा है। बिहार में कोराना के एक हजार केस घट रहा है जबकि एक हजार जांच बढ़ रहा है यह गंदा खेल बिहार समझ रहा है। वहीं दुसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मैं चुनौती देता हूं कि किसी एक दिन के कुल जांच के वास्तविक प्रतिवेदित नए मरीजों की संख्या बताये जाए। मेरा दावा है कि पेश किए जा रहे आंकड़ों की संख्या दुगुनी से अधिक होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े को दिखाते हुए तेजस्वी ने सरकार से सवाल किया है। मालूम हो कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक किचन और कोरोना जांच को लेकर हमला बोलते रहें हैं। उन्होंने बिहार के मंत्री से इस्तीफे की भी मांग की है।
सोमवार, 10 मई 2021
बिहार : कोरोना जांच मामले में हो रहे हैं खेल : तेजस्वी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें