अरुण कुमार ( बेगूसराय ) बेगूसराय है हाल दिन व दिन बद से बद्दतर होते जा रहा है।आलम ये है कि इस बारिश में बेगूसराय जिले के लगभग सभी इलाके में जलमग्न सा दृश्य देखा जा रहा है।इससे सिर्फ जन-मानस ही नहीं जानवर भी काफी परेशान हैं।जगह जगह पर सड़क निर्माण कार्य की तबाही तो पहले से थी ही अब जल-नल योजना,वाई-फाई योजना,बिजली कवरिंग केबल योजना आदि से बेगूसराय की हालत एकदम खराब होता जा रहा है और इसपर किन्ही विधायक,सांसद जिला प्रशासन आदि की नजर ही नहीं जार रही है ऐसी भी बात नहीं है देख सभी रहे हैं मगर करने की क्षमता किन्हीं में नहीं है,जबकि पीड़ित सभी हैं।पाठक जन छायाचित्रों में देखेंगे कि यातायात,गाड़ियों में बड़ी गाड़ी हों या छोटी गाड़ी, मोटरसाइकिल हो या साइकल यहाँ तक कि पैदल चलने - वालों की भी फजीहत हो रही है। अब इसको क्या कहें किससे कहें ये समझ में नही आ रहा है।ये तो नगर निगम की बात हुई यहाँ कोरोना महामारी को लेकर सदर अस्पताल का भी हाल कुछ ऐसा ही है जिसपर प्रकाश हम अवश्य ही डालेंगे फिलहाल ब्रेक के बाद।
शनिवार, 22 मई 2021
बेगूसराय : असमय की हुई बारिश में बेगूसराय का हाल बेहाल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें