पटना : बिहार में कोरोना का प्रकोप हर तरफ फैला हुआ है। वहीं इस कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की मदद कर रहे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को लॉकडाउन कानून के उलघंन के मामले के गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको गिरफ्तार कर गाँधी मैदान थाने में रखा गया है। वहीं अब उनके गिरफ्तारी पर बिहार में राजनीति शुरू हो गयी है। पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर एनडीए में शामिल हम के मुखिया जीतन राम मांझी ने विरोध जताया है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि “कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करें और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है। ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच हो तब ही कोई कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है”। वहीं इससे पहले राजद ने भी पप्पू यादव की गिरफ़्तारी का विरोध किया है। राजद के तरफ से मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो सच्ची आवाज को रोके वो दीवार गिरेगी काले कानूनों की जननी ये सरकार भी गिरेगी। साथ ही उन्होंने कहा की वर्तमान में जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है सरकार उस पर करवाई करती है। कोरोना काल में सरकार नाकाम साबित हो रही है। चारों ओर कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जनता भगवान के भरोसे है। सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है। मालूम हो कि राजद द्वारा इससे पहले भी सरकार को घरने की कोशिश की जा रही है। राजद के तरफ से लालू यादव के दोनों लाल सरकार पर हमला बोल रहे हैं। जहां बड़े बेटे बिहार के स्वास्थ मंत्री को गुमशुदा बता रहे हैं तो वहीं छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव बिहार की स्वास्थ व्यवस्था को लेकर हमला बोल रहे हैं।
मंगलवार, 11 मई 2021
बिहार : पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर मांझी का विरोध
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें