मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 22 मई, अपर सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के द्वारा पंचायत सरकार भवनों में ई-सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा पंचायत स्तर पर कार्यान्वित ऑनलाइन एप्लीकेशन/पोर्टल/एम.आई.एस. पोर्टल में डाटा प्रविष्ट करने तथा लेखा संधारण में सहयोग के उद्देश्य से दिनांक- 28.04.2021 को कुल-44 (चैवालीस) लैपटाॅप प्राप्त हुआ। उक्त सभी लैपटाॅप का वितरण बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाईटी द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्तांक की मेरिट के आधार पर लेखापाल -सह- आई. टी. सहायक को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी श्री शैलेन्द्र कुमार के द्वारा लैपटाॅप वितरण किया गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार पंचायतों को ई- सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है । ई- शासन के माध्यम से पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता एवम् तेजी आएगी।हाल में पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है कि 15वी वित की राशि का भुगतान पूर्णत डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है,जो भी पंचायत इस आदेश का उल्लंघन करते पाएंगे वहां के मुखिया एवम् पंचायत सचिव को इसका दोषी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और पंचायत राज अधिनियम 2006 की सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार, 22 मई 2021
मधुबनी : ई-सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु लैपटाॅप वितरण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें