बिहार : माले के राज्यव्यापी प्रतिवाद में प्रदर्शन में उतरे माले विधायक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 मई 2021

बिहार : माले के राज्यव्यापी प्रतिवाद में प्रदर्शन में उतरे माले विधायक

  • मोदी-अमित शाह को गद्दी पर बने रहने का कोई नैतिक हक नहीं : महबूब आलम

cpi-ml-mla-protest
पटना 15 मई, देश बेचू, आदमखोर - मोदी-शाह गद्दी छोड़ो, बिहार के नकारे व हत्यारे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करो, एम्बुलेंस घोटालेबाज भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी को गिरफ्तार करो और पूर्व सांसद पप्पू यादव को अविलंब रिहा करो आदि प्रमुख मांगों के साथ भाकपा-माले के राज्यव्यापी आह्वान पर माले विधायकों ने अपने-अपने इलाकों में प्रदर्शन किया. माले विधायक दल के नेता काॅ. महबूब आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को गद्दी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. केंद्र सरकार ने देश के लोगों को सुरक्षा देने की बजाए कोविड में मरने-खपने के लिए छोड़ दिया है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज कोविड ने देश में विकराल स्वरूप ग्रहण कर लिया है. भाकपा-माले के सभी विधायकों ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया. दरौली विधायक सत्यदेव राम ने सिवान में पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया. कहा कि अभी तक सिवान सदर अस्पताल में वेंटिलेटर चालू नहीं हो सका है. प्रशासन से हम बार-बार आग्रह कर रहे हैं लेकिन उसकी गति बहुत ही धीमी है. इस संकट के दौर में इस गति से क्या लोगों की जिंदगी की रक्षा की जा सकती है? जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. आरा जिला कार्यालय में तरारी विधायक सुदामा प्रसाद व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल आज के प्रदर्शन में शामिल हुए. उनके साथ माले की केंद्रीय कमिटी के सदस्य व युवा नेता राजू यादव तथा आइसा, इनौस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. जहानाबाद में घोषी विधायक रामबलि सिंह यादव, अरवल में अरवल विधायक महानंद सिंह, पालीगंज में विधायक गोपाल रविदास आदि ने पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया. अरवल विधायक ने कहा कि आज जब जिला, रेफरल व पीएचसी के सिस्टम को मजबूत करने की आवश्यकता थी, उन्हें सरकार कमजोर करने की कोशिश में लगी हुई है. गांवों में तेज गति से कोविड का प्रभाव फैल रहा है, लेकिन सरकार कोई भी प्रयास नहीं कर रही है. आज के प्रतिवाद में दरभंगा में आइसा के महासचिव प्रसेनजीत भी शामिल हुए. आइसा, इनौस, ऐक्टू, किसान सभा, खेग्रामस आदि संगठनों के नेताओं ने भी आज के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

कोई टिप्पणी नहीं: