पटना। कल संडे 16 मई से लॉकडाउन के द्वितीय चरण लागू होगा।अब शहरी क्षेत्रों में दुकानें सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक खुली रहेंगी।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक ही खुली रहेंगी। महज 20 लोगों की उपस्थिति में ही सात फेरे लिए जा सकेंगे।श्राद्ध कर्म में भी 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।दुकानें हाफ बंद और हाफ खुली रहकर प्रशासन की आंख में धूल झोंकते है दीघा में। बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सरकार ने अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। इसके तहत प्रदेश में पहले से जारी लॉकडाउन की अवधि 15 मई को समाप्त हो रही थी, लेकिन अब इसे 25 मई तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी दी। लॉकडाउन पार्ट टू में शादी विवाह के साथ अन्य कई मामलों में सख्ती बढ़ा दी गई है। अब महज 20 लोगों की उपस्थिति में ही सात फेरे लिए जा सकेंगे। यह संख्या पहले 50 थी। श्राद्ध कर्म में भी 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। हालांकि श्राद्ध के लिए यह सब पहले से ही लागू है। शहरी क्षेत्रों में दुकानें सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक खुली रहेंगी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें संचालित करने की अनुमति होगी।
रविवार, 16 मई 2021
बिहार : प्रशासन की आंख में धूल झोंकते है दीघा में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें