मधुबनी : डीएम ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मास्क वितरण का लिया जायजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 मई 2021

मधुबनी : डीएम ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मास्क वितरण का लिया जायजा

madhubani-dm-inspaction
मधुबनी : जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से उप-विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, मधुबनी की उपस्थिति में डी.पी.एम, जीविका एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व बी.पी.एम. जीविका, मधुबनी के साथ मास्क वितरण एवं कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी ने मास्क वितरण को लेकर निदेश देते हुए कहा कि मास्क के वितरण में तेजी एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाय। इस हेतु सभी प्रखंडों को प्रतिदिन प्राप्त सभी मास्कों का उसी दिन वितरण नेक टू नेक रखा जाय। मधेपुर, लदनिया एवं अन्य प्रखंडों के द्वारा जीविका से प्राप्त मास्क की गुणवतापूर्ण नहीं होने पर उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंडों को मास्क की गुणवत्ता हेतु गार्ड फाईल संधारित करने का निर्देश दिया। साथ हीं डी.पी.एम जीविका को भी निदेश दिया की जिन प्रखण्डों में आपके द्वारा मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। वहां के बीपीएम जीविका के साथ अपने स्तर से समीक्षा कर गुणवत्ता युक्त मास्क प्रखंड को ज्यादा मात्रा में उपलब्ध करावें।जिला पदाधिकारी ने जयनगर के प्रखंड विकास के द्वारा जीविका से मात्र 6000 एवं अन्य संस्थान से एक लाख से ज्यादा मास्क लेने पर स्प्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने मास्क वितरण में तेजी लाने एवं जीविका से मास्क लेने की प्राथमिकता देने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं डीपीएम एवं बीपीएम जीविका को दिया। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मधुबनी को निर्देश दिया कि जिला की पॉजिटिविटी रेट ज्यादा होने के कारण पहले के टेस्ट स्थल बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं कन्टेनमेंट जोन के अतिरिक्त स्थानीय बाजारों में भी कराया जाय। उल्लेखनीय है कि जिला में पोजेटिव रेट राज्य के दर 5.6% के विरूद्ध 9.6% है। मधुबनी जिला पदाधिकारी ने बाढ़ के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कर्मियों/स्थानीय लोगों का टीकाकरण करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: