- नागरिक समुदाय से अपील, राहत अभियान में आगे आएं.
पटना: 09 मई 2021, पटना के छज्जूबाग में कोविड मरीजों के सहायतार्थ चल रहे भाकपा-माले, आइसा व आरवाइए के कोविड हेल्प सेंटर की ओर से आज पटना शहर के गरीबों व फुटपाथ पर रह रहे बेसहारों के बीच खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया. राजधानी के राजेन्द्रनगर, गांधी मैदान व अन्य कुछेक इलाकों में कोविड हेल्प सेंटर के कार्यकर्ताओं ने खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम किया. माले की राज्य कमिटी की सदस्य समता राय ने कहा कि हमारा सेंटर विगत 15 दिनों से लगातार कार्यरत है. हमारी टीम ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों के साथ-साथ अब जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का भी काम शुरू कर दिया है. आज पटना के विभिन्न इलाकों में खाद्य सामग्रियों का वितरण सामाजिक कार्यकर्ता गालिब कलीम व आइसा नेता दिव्यम के नेतृत्व में किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता गालिब कलीम ने कहा कि एक तरफ महामारी का प्रकोप है, तो दूसरी ओर लाॅकडाउन की वजह से गरीबों के सामने भोजन का संकट है. ऐसे में नागरिक समुदाय को आगे आकर इस संकट में गरीबों की मदद करनी चाहिए. यह बहुत अच्छी बात है कि कोविड सेंटर लगातार गरीबों तक जरूरी चीजें पहंुचाने का विश्वस्त माध्यम बन गया है. आरवाइए नेता विनय कुमार व आइसा नेता शाश्वत के नेतृत्व में एक टीम लगातार जरूरतमंदों तक दवाई पहुंचाने का काम कर रही है. इन युवा नेताओं ने अब तक सैंकड़ों लोगों को मदद पहंचाई है. कोविड हेल्प सेंटर में आइसा नेता रामजी प्रसाद, कोरस के रवि, मासूम जावेद, इरफान, अनुराग आदि स्वयंसेवक लगातार अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
आवश्यक नंबर
1. 9709743873 - अस्पतालों में बेड की उपलब्धता व एंबुलेस के लिए
2. 7209474646 - आॅक्सीजन के लिए
3. 7870007960 - दवा, डाॅक्टर से परामर्श व भोजन के लिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें