पटना,15 मई. बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस, उत्तर बिहार के चेयरमैन हिमांशु कुमार ने बिहार सरकार के द्वारा लॉकडाउन की अवधि में कृषि से संबंधित दुकानों को सप्ताह में मात्र 2 दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को खोलने की अनुमति देना किसान और किसानी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इससे खेती पर बुरा असर पड़ेगा. अभी सब्जी की खेती तथा आम एवं लीची जैसी फसलों के लिए उर्वरक की सख्त आवश्यकता है तथा धान की खेती के लिए खेतों की जुताई का कार्य प्रारंभ है.वहीं अगले सप्ताह के अंत तक धान के बिचड़ा लगाने का भी कार्य प्रारंभ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को बीज उर्वरक कीटनाशक एवं कृषि यंत्र की आवश्यकता होगी. पिछले वर्ष लॉकडाउन की अवधि में कृषि कार्य से संबंधित दुकानों को लॉकडाउन से छूट दी गई थी तथा इस वर्ष भी पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश की सरकारों तथा कांग्रेस शासित राज्यों द्वारा किसानों के हित में कृषि संबंधित दुकानों को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है. बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि कृषि संबंधित दुकानों को लॉकडाउन से मुक्त रखा जाए जिससे कि धान के बिचड़े का बुवाई एवं खेतों का जुताई ससमय हो सके.
शनिवार, 15 मई 2021
बिहार : कृषि संबंधित दुकानों को लॉकडाउन से मुक्त रखा जाए : हिमांशु
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें