नयी दिल्ली, 14 मई, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना संकट में लोगों की मदद करने वाले युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी को बेवजह तंग कर उनसे पूछताछ की जा रही है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में श्री मोदी और श्री शाह पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनके राज में पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग हो रहा है और लोगों की मदद करने वालों को रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह के शासन में रेड राज यानी पुलिस छापेमारी का बोलबाला चल रहा है और कोरोना जैसे भीषण संकट में मदद का हाथ बढ़ाने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। देश में करोना के कारण त्राहि त्राहि मची है और ऐसे में श्रीनिवास के घर पर छापामारी करना अनुचित और शर्मनाक है। प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार जानबूझ कर श्रीनिवास को निशाना बना रही है और जन सेवा करने के लिए उनके घर पर छापामारी की जा रही है। उनका कहना था कि कांग्रेस के लोग जब कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन या दवाई पहुंचाते हैं, एंबुलेंस लेकर मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाते हैं, शमशान घाट में मृतकों के अंतिम संस्कार में मदद करती है तो दिल्ली पुलिस के लोग चुन-चुन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तंग करती है। उन्होंने इसे मोदी सरकार की बौखलाहट बताया और कहा कि मोदी-शाह को समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस नेता और उसके कार्यकर्ता इस तरह की हरकत से न डरेंगे और ना ही उनका जज़्बा टूटने वाला है।
शुक्रवार, 14 मई 2021
कोरोना संकट के मददगारों का गला घोंट रही है सरकार : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें