- भाकपा-माले ने कहा कि वे केवल एक चिकित्सक ही नहीं एक बेहद संवेदनशील इंसान थे.
पटना, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रभात कुमार के निधन को बिहार के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में उन्होंने बिहार को बहुत कुछ नया दिया, बल्कि सामाजिक तौर पर भी वे एक बेहद संवेदनशील इंसान थे और गरीब-मजदूर व आम लोगों का खास ख्याल रखते थे. यह बहुत दुखद है कि कोविड और राज्य की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण मौतों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है और हम अपनी आंखों के सामने असमय लोगों को गुजरते देख रहे हैं. भाकपा-माले दुख की इस घड़ी में पूरी तरह से उनके परिजनों के साथ खड़ी है. वहीं, माले के वरिष्ठ नेता काॅ. केडी यादव ने भी शोक प्रकट किया. कहा कि डाॅ. प्रभात से हमारे नजदीकी संबंध थे और अक्सर इलाज के संबंध में उनसे बातचीत हुआ करती थी. वे महज एक चिकित्सक नहीं बल्कि सामाजिक मूल्यों को जीने वाले ऐसे शख्स थे जिसकी कमी हमें लंबे समय तक महसूस होेते रहेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें