कोलकाता 09 मई, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चट्टर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी। ये सभी लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पिछली सरकार में मंत्री थे। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, “राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत इनके खिलाफ मुकदमे की मंजूरी प्रदान की है।” बयान में कहा गया, “केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध करने और मामले से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद राज्यपाल द्वारा यह मंजूरी प्रदान की गयी है। राज्यपाल ने इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 163 और 164 के तहत प्राप्त अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया है।” हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि किस मामले में इन चारों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी। उल्लेखनीय है कि इन चारों में से श्री हकीम, श्री मुखर्जी और श्री मित्रा हाल ही में विधानसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए हैं। इनमें श्री हकीम तथा श्री मुखर्जी सोमवार को सुश्री बनर्जी की तीसरी सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले श्री चटर्जी ने चुनाव से पहले भाजपा से भी इस्तीफा दे दिया था।
रविवार, 9 मई 2021
राज्यपाल ने ममता के पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी के खिलाफ मुकदमें की मंजूरी दी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें