राज्यपाल ने ममता के पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी के खिलाफ मुकदमें की मंजूरी दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 मई 2021

राज्यपाल ने ममता के पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी के खिलाफ मुकदमें की मंजूरी दी

dhankhar-order-to-lodge-fir-against-mamta-ex-minister
कोलकाता 09 मई, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चट्टर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी। ये सभी लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पिछली सरकार में मंत्री थे। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, “राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत इनके खिलाफ मुकदमे की मंजूरी प्रदान की है।” बयान में कहा गया, “केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध करने और मामले से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद राज्यपाल द्वारा यह मंजूरी प्रदान की गयी है। राज्यपाल ने इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 163 और 164 के तहत प्राप्त अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया है।” हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि किस मामले में इन चारों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी। उल्लेखनीय है कि इन चारों में से श्री हकीम, श्री मुखर्जी और श्री मित्रा हाल ही में विधानसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए हैं। इनमें श्री हकीम तथा श्री मुखर्जी सोमवार को सुश्री बनर्जी की तीसरी सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले श्री चटर्जी ने चुनाव से पहले भाजपा से भी इस्तीफा दे दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: