पटना. बिहार में 2478 लोगों की मौत हो गई, जिसमे 96 डॉक्टर है. इतनी बड़ी तादाद में डॉक्टरों की हुई मौत ने बिहार के चिकित्सा जगत को हिलाकर रख दिया है. यही वजह है कि बिहार आईएमए ने मौत की जांच के लिए एक कमेटी के गठन कर दिया है. जांच के लिए 8 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, आईएमए के नेशनल प्रेजिडेंट इलेक्टेड डॉ सहजानन्द को जांच कमेटी के चैयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा जांच कमिटी में डॉ.अजय कुमार ,डॉ. कैप्टन सिंह, डॉ. मंजू गीता मिश्रा, डॉ. बसंत सिंह, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. राजीव रंजन और डॉ. सुनील कुमार को शामिल किया गया है. जांच कमेटी को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. स्टेट सेक्रेटरी डॉ. सुनील को डॉक्टरों की मौत से जुड़े इनपुट्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद आईएमए इसे सरकार को सौंपेगी, ताकि सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जा सकें. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में देश में सबसे ज्यादा डॉक्टर की मौतें बिहार राज्य में हुई है. बिहार आईएमए की मानें तो जितने डॉक्टरों की मौत हुई है लगभग सभी ने वैक्सीन के दोनों डोज ले रखे थे. ऐसे में डॉक्टर्स के मन में भी अब सवाल उठ रहे हैं.
शनिवार, 22 मई 2021
बिहार : चिकित्सा जगत को हिलाकर रख दी है चिकित्सकों की मौत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें