शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), नौ मई, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को कहा कि ‘कोविड-19 बीमारी होने के बाद घर से लेकर बाहर तक लोग भय पैदा कर रहे हैं और भय से भी मौतें हो रही हैं, ऐसे में हम सबका दायित्व है कि कोविड का भय नहीं पैदा करना चाहिए।’ सुरेश खन्ना आज यहां मेडिकल कॉलेज में आए थे। उन्होंने आईसीयू वार्ड में जाकर मरीजों से बात की। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मेडिकल कॉलेज में जो भी कोविड मरीज भर्ती हैं वे इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सक्रियता की वजह से आज मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है। 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार मरीज थे और आज 78,000 मरीज कम हुए हैं। खन्ना ने शाहजहांपुर के जिला अधिकारी व प्रशासन की जमकर प्रशंसा की तथा कहा कि जिलाधिकारी बराबर मेडिकल कॉलेज का दौरा कर रहे हैं तथा बेहतर व्यवस्था के लिए वह प्रयासरत भी रहते हैं। खन्ना ने दावा किया कि ऑक्सीजन कि यहां कोई कमी नहीं है और बेड भी खाली हैं।
रविवार, 9 मई 2021
उत्तरप्रदेश : भय से भी हो रही मौतें : सुरेश खन्ना
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें