पटना : कोरोना संकट के इस दौर में होम आइसोलेशन पर गए स्वास्थ्य संविदाकर्मियों को लेकर सरकार ने सख्ती भरा कदम उठाया है। बिहार सरकार ने होम आइसोलेशन पर गए स्वास्थ्य संविदाकर्मियों को लेकर कहा है कि होम आइसोलेशन में जाने वाले स्वास्थ्य संविदाकर्मियों की सेवा खत्म की जाएगी। साथ ही उनपर एपिडेमिक एक्ट और आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने यह आदेश जारी कर दिया है। साथ ही उन्होंने सभी जिलों के सिविल सर्जन जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिया निर्देश दिया गया है कि होम आइसोलेशन में जाने वाले संविदाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। मनोज कुमार के मुताबिक कोरोना संक्रमण से पैदा हुई विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों द्वारा अनाधिकृत रूप से होम आइसोलेशन में जाने के कारण आम लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में परेशानी हो रही है। खास तौर पर कोरोना मरीजों की जांच और उनके इलाज के साथ-साथ वैक्सीनेशन अभियान पर प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों की तरफ से अन्य कर्मियों को भी काम करने से रोका जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में पैदा हुई विषम परिस्थिति को देखते हुए अब सरकार ने ऐसे संविदा कर्मियों के खिलाफ सख्ती से निपटने का फैसला किया है।
गुरुवार, 13 मई 2021
बिहार : होम आइसोलेशन पर गए स्वास्थ्य संविदाकर्मियों पर होगी FIR
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें