पटना : भाकपा-माले विधायक दल के प्रभारी व पोलित ब्यूरो के सदस्य राजाराम सिंह ने कहा है कि हमारी पार्टी के विधायकों द्वारा विधायक मद के शेष बचे 1 करोड़ की राशि से आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण की व्यवस्था करने की अनुशंसा कर दी गई है, लेकिन इस मामले में संबंधित जिला प्रशासन की कार्रवाई बेहद सुस्त है. संकट के इस दौर में प्रशासन को युद्ध स्तर पर काम करना चाहिए. पुरानी चाल से महामारी की चुनौतियों से नहीं निपटा जा सकता है अबतक; तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, अरवल विधायक महानंद सिंह, घोषी विधायक रामबलि सिंह यादव, डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा आदि ने विधायक मद की राशि को कोविड मरीजों पर खर्च करने की अनुशंसा कर दी है. इसमें केवल अरवल जिला प्रशासन की ओर से टेंडर जारी करने की सूचना प्राप्त हुई है. भाकपा-माले ने कहा है कि संकट के दौर में इस गति से काम नहीं चल सकता है. इसमें तेजी लानी होगी. पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के लिए 40 आॅक्सीजन सिलेंडर, 40 फ्लोमीटर, 40 आॅक्सीजन मास्क, 30 आॅक्सीमीटर व 1 एंबुलेंस; पालीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 20 आॅक्सीजन सिलेंडर, 20 फ्लोमीटर, 30 आॅक्सीजन व 10 आॅक्सीमीटर तथा दुल्हिनबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 20 आॅक्सीजन सिलेंडर, 20 फ्लोमीटर, 30 आॅक्सीजन मास्क, 10 आॅक्सीमीटर व एक एंबुलेंस की व्यवस्था करने की अनुशंसा की है. फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने फुलवारी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के लिए 40 सिलेंडर भरने वाला आॅक्सीजन प्लांट, 2 एंबुलेंस, 1 शव वाहन व 20 बेड; पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एंबुलेंस, 20 लिटर वाला 20 आॅक्सीजन सिलेंडर, 20 फ्लोमीटर व 50 आॅक्सीजन मास्क तथा फुलवारीशरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कैंप को ऊंचा कराने की अनुश्ंासा की है. सुदामा प्रसाद ने विधायक कोटे के फंड से तरारी विधानसभा में तत्काल 100 आॅक्सीजन सिलेंडर, 50 आॅक्सीजन फ्लोमीटर, 25 आॅक्सीमीटर, 25 आॅक्सीजन ट्राॅली, 200 आॅक्सीजन मास्क, 50 बेड, 100 बेडशीट, 10 आॅक्सीजन कंसट्रेटर, 25000 मास्क, 100 की संख्या में उच्च क्वालिटी का सेनेटाइजर तथा 2 एंबुलेंस की व्यवस्था करने की अनुशंसा की है. महानंद सिंह ने अरवल सदर अस्पताल में आॅक्सीजनयुक्त 100 बेड, आॅक्सीजन सिलेंडर, आॅक्सीजन फ्लोमीटर, आॅक्सीमीटर, 25 आॅक्सीजन ट्राॅली, आॅक्सीजन मास्क, आॅक्सीजन कंसट्रेटर, मास्क आदि की व्यवस्था करने की अनुशंसा की है. अजीत कुशवाहा ने डुमरांव स्थित अनुमंडल अस्पताल के लिए 20 लिटर वाला 100 आॅक्सीजन सिलेंडर, 200 आॅक्सीजन फ्लोमीटर, 1000 मास्क, 10 आॅक्सीजन कांस्ट्रेटर, एक शव वाहन व 10 पल्स आॅक्सीमीटर तथा नवानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 20 आॅक्सीजन सिलेंडर, 30 फ्लोमीटर, 200 मास्क, 1 आॅक्सीजन कांस्ट्रेटर, 10 पल्स आॅक्सीमीटरव 5 बुडकोर्ट इन्हेलर की अनुशंसा की है. घोषी विधायक ने घोषी शहीद शक्ति कुमार रेफरल अस्पताल के लिए 10 आॅक्सीजन सिलेंडर, 10 फ्लोमीटर, 10 आॅक्सीजन मास्क, 10 आॅक्सीमीटर, 10 नेबुलाइजर; काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 10 आॅक्सीजन सिलेंडर, 10 फ्लोमीटर, 10 आॅक्सीजन मास्क, 5 नेबुलाइजर, 1 एंबुलेंस; हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 10 आॅक्सीजन सिलेंडर, 10 फ्लोमीटर, 10 आॅक्सीजन मास्क, 10 आॅक्सीमीटर, 5 नेबुलाइजर, 1 एंबुलेंस; ओकरी स्वास्थ्य केंद्र के लिए 10 आॅक्सीजन सिलेंडर, 10 फ्लोमीटर, 10 आॅक्सीजन मास्क, 10 आॅक्सीमीटर, 5 नेबुलाइजर व 1 एंबुलेंस तथा घोषी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 10 आॅक्सीजन सिलेंडर, 10 फ्लोमीटर, 10 आॅक्सीजन मास्क, 10 आॅक्सीमीटर, 5 नेबुलाइजर व 1 एंबुलेंस की व्यवस्था की अनुशंसा की है. अन्य विधायकों ने भी अपने इलाके के लिए इसी प्रकार की अनुशंसा कर दी है.
गुरुवार, 13 मई 2021
बिहार : स्वास्थ्य उपकरणों की व्यवस्था में देरी कर रहा है प्रशासन: माले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें