महंगाई, औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े देंगे बाजार को दिशा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 मई 2021

महंगाई, औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े देंगे बाजार को दिशा

inflation-industrial-production-figures-will-give-direction-to-the-market
मुंबई 09 मई, लगातार दो सप्ताह की तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में घरेलू शेयर बाजारों पर महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के वृहद आर्थिक आंकड़ों का असर दिखेगा। साथ ही कोविड-19 महामारी की स्थिति भी निवेशकों का रुख तय करने में महत्त्वपूर्ण होगी। अगले सप्ताह खुदरा और थोक महंगाई के अप्रैल के आंकड़े शुक्रवार को जारी होने हैं। मार्च के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी मंगलवार को जारी होंगे। इन सबका असर बाजार पर दिखेगा। कोविड-19 के लगातार चार लाख से अधिक नये मामले रोज सामने आ रहे हैं और देश के अधिकतर राज्यों में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है। इसका असर आर्थिक गतिविधियों पर पड़ रहा है। निवेशक इसे लेकर चिंतित हैं। छोटे एवं लघु उद्योगों तथा कोविड-19 से जुड़े उद्यमों और चिकित्सा केंद्रों को रिजर्व बैंक द्वारा दी गई राहत से बीते सप्ताह शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स 424.11 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को 49,206.47 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का नि​फ्टी भी 192.05 अंक यानी 1.31 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 14,823.15 अंक पर रहा। बाजार में पहले दो दिन गिरावट रही जबकि बुधवार सुबह को केंद्रीय बैंक की घोषणा के बाद अंतिम तीन दिन लिवाली का जोर रहा। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने अधिक विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 296.41 अंक यानी 1.46 प्रतिशत चढ़कर 20,608.61 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप 547.99 अंक यानी 2.53 फीसदी की साप्ताहिक मजबूती के साथ 22,218.10 अंक पर रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं: