मन से कोई भी ना हारे , हम बाधाओं को पारकर जीतेंगे - सरसंघचालक डॉ भागवत
- दूरदर्शन सहित कई चैनलों ने उद्बोधन का किया सीधा प्रसारण
झाबुआ। कोविड रिस्पांस टीम द्वारा आयोजित 5 दिवसीय वर्चुअल व्याख्यानमाला ष् पॉजिटिविटी अनलिमिटेड ष् के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत जी ने वर्चुअल व्याख्यान श्रृंखला को सम्बोधित किया। गौरतलब हैं सर संघचालक के उद्बोधन का दूरदर्शन सहित अन्य कई टीवी चैनलों से सीधा प्रसारण किया गया। उक्त व्याख्यान को दुनियाभर में बड़ी संख्या में देखा सुना गया। परम पूज्य सरसंघचालक डॉ मोहन जी भागवत ने कहा कि हम सभी समाज की चिंता करें परिस्थितियां गंभीर है परंतु हम मन से ना हारे क्योंकि मन के हारे हार है मन के जीते जीत । समाज निराश ना हो विषम परिस्थितियों से लड़ने की जरूरत है। सब बाधाओं को लांघ कर हम आगे बढ़े। समाज की चिंता करें विपत्ति में हमारी प्रवृत्ति कैसी होना चाहिए यह हमें तय करना है । जिस प्रकार बड़ी-बड़ी लहरें चट्टानों से टकराकर वापस लौट जाती है उसी प्रकार हमें भी अपने प्रयासों को चट्टान की तरह मजबूत करना है ताकि संकट की ये लहरें वापस लौट जाएं । समुद्र मंथन का उन्होंने बहुत ही अच्छा उदाहरण दिया कि जब तक अमृत नहीं निकला तब तक प्रयास जारी रहा अर्थात हमें समाधान तक प्रयास करने की आवश्यकता है , वहीं उन्होंने कहा कि हम धैर्य सजगता और सक्रियता से इस कोरोना महामारी से जीत सकते हैं। उन्होंने सभी से कहा कि आप अपने योग एवं आहार पर विशेष ध्यान दें , मास्क का उपयोग करें जीवन में पर्याप्त अंतर बनाकर स्वच्छता के साथ रहे असावधानी से ही दुर्घटनाएं घटती है। यदि हम बीमार हैं तो उपचार करवाएं सभी सामाजिक बंधु संपूर्ण समाज के भागीदारी निभाये । रोज कमाने वालों की चिंता करें एवं निराशा की भावना को त्याग कर विजय का भाव लेकर काम करें।
मुख्यमंत्री के निर्णय से लोकतंत्र के चैथे खंभे को मिलेगी सुरक्षा
झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की सरकार लगातार प्रेस और पत्रकारों की बेहतरी के लिए काम करती है। अपने पिछले कार्यकालों में भी शिवराज सरकार ने पत्रकारों के हित में कई निर्णय लिए हैं। कोरोना संकट के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी पत्रकारों और उनके परिवारों को कोरोना संक्रमण होने पर सरकार की ओर से इलाज उपलब्ध कराने का जो निर्णय लिया है, उससे इस वर्ग की चिंताएं कम होंगी, सुरक्षा मिलेगी और प्रदेश के पत्रकार बंधु अपना काम एकाग्र होकर कर सकेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक एवं जिला कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा लिये गए प्रदेश के सभी पत्रकारों का शासन की ओर से उपचार कराने संबंधी निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही। नेेताद्वय कहा कि मुख्यमंत्री श्री चैहान का कार्यकाल पत्रकारों की बेहतरी के संबंध में लिए गए निर्णयों के लिए याद रखा जाएगा। अपने पिछले कार्यकाल में इस सरकार ने पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर स्वास्थ्य बीमा योजना, सहायता योजना आदि लागू की थीं। वहीं, हाल ही में सरकार अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा भी दे चुकी है। लेकिन शुक्रवार को लिए गए निर्णय का लाभ प्रदेश के अधिमान्य, गैर अधिमान्य सभी पत्रकारों को प्राप्त होगा। इसके बाद किसी भी कोरोना संक्रमित पत्रकार या उसके परिजन का उपचार शासन द्वारा कराया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश के कई पत्रकार बंधु अपना काम करते हुए कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें से कुछ को तो अपने जीवन से भी हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में मुख्यमंत्री के इस निर्णय से हर तरह की परिस्थितियों में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को सुरक्षा मिलेगी, वहीं लोकतंत्र का चैथा स्तंभ यानी प्रेस और भी सुदृढ़ होगा।
माँ पद्मावती इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग पंहुचा आपके गांव
थांदला। अंचल का महर्षि वाल्मीकि वंशज सेवा आश्रम संघ द्वारा संचालित नर्सिंग इंस्टिट्यूट कोरोना महामारी के रोकथाम एवं जागरूकता के लिए गांव -गांव जा कर स्क्रीनिंग करना, वायुदाब, रक्तदाब व कोरोना किट लेकर लोगो की सहायता करने पहुंचे छात्र - छात्राएं आज स्वास्थ परीक्षण अभियान के शुरआती दौर में पहुंचे एसडीएम मेडम ज्योति परस्ते, सीइओ आरसी हालु , नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, गोलू उपध्याय, अनिल भंसाली, मुन्ना मईड़ा, यशवंत बामनिया, शांतु बरिया, राकेश सोनी, सुरेश राठौर आदि ने सिरकत की संचालक जिला महामंत्री संजय भाबर ने बताया की हम समाज के हर व्यक्ति तक जाना चाहते ताकि कोरोना मुक्त समाज बने, हम हर गांव के जरूरतमंद की सहायता कर कील कोरोना के अभियान को सार्थक बना सके स
थांदला कोविड सेंटर से 4 योद्धा कोरोना को हराकर घर लौटे - स्वास्थ्य विभाग ने समझाइश देकर रिलीव किया
थांदला। विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से लड़ने वालों के लिए डॉक्टर्स अपनी जी जान लगा रहे है। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह में अब तक 99 कोरोना संक्रमित यहाँ भर्ती हुए जिनमें से 74 ठीक होकर घर लौट चुके है वही 13 को जिला अस्पताल रेफर किया गया वही 5 अपनी इच्छा से अन्यत्र गए तो 1 ने दम तोड़ दिया। वर्तमान में 7 कोरोना संक्रमित सेंटर पर है। जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ अनिल राठौर ने बताया कि थांदला के सीनियर डॉक्टर के. परस्ते, डॉ मनीष दुबे, डॉ संजय कटारा, प्रदीप भारती, डॉ पंकज खतेड़िया, डॉ श्वेता खतेड़िया, डॉ वाहिद खान, डॉ कमलेश खतेड़िया, डॉ मंसूरी के साथ स्टाफ नर्स आशा माल, अर्चना गामड़, कविता देवला, चेतना नायक, मंजुला भूरिया के साथ वार्ड बॉय बंटी हठीला, दिनेश परमार तथा गार्ड हलीम गरवाल तथा विजय चैहान ने अपनी भूमिका का कुशलता से निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमित की देखभाल की जिससे यहाँ से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने बताया कि आज वयोवृद्ध नंदीबाई पाटीदार ग्राम खवासा (80वर्ष), मन्नू कटारा ग्राम तलावड़ा (50 वर्ष), अंकुर गोक 8लेन कर्मचारी (27 वर्ष) व करणसिंग परमार ग्राम बाईडी (45 वर्ष) को आज पूर्णतः स्वस्थ्य होने पर उन्हें स्वागत माला पहनाकर ताली बजा कर उनका मनोबल बढ़ाते हुए डिस्चार्ज किया गया । आपको बता दे पूर्व में शासकीय गाइड लाइन के अनुसार 60 वर्ष से ऊपर के मरीजों को व ऑक्सीजन की कमी आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था लेकिन नगर के युवाओं की पहल पर जिला कलेक्टर ने थांदला कोविड सेंटर की मंजूरी देने के बाद नगर व अंचल में कोरोना संक्रमित मरीजों का व मरने वालों का ग्राफ घटा है जिससे नगर की जनता में कोरोनो भय धीरे धीरे कम हो रहा है।
धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
झाबुआ। जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के आदेश क्रमांक/2938/,जे.सी./2021 दिनांक 15 मई 2021 (अंतर्गत धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973) में मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग भोपाल का पत्र क्रमांक-एफ-35-09-2020-दो-सी-2 भोपाल दिनांक 20 अपै्रल 2021 में दिये गये निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उसकी रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव तथा जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शंाति बनाये रखने के लिए कार्यालयीन आदेश क्रमांक/2910-2911/जे.सी./2021 झाबुआ, दिनांक 7 मई 2021 द्वारा जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के अंतर्गत सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दिनांक 17.5.2021 तक कोरोना कफ्र्यू (लाॅकडाउन) लगाया गया है। दिनांक 14.5.2021 को जिला आपदा प्रबंधन ( क्पेजतपबज ब्तपेपे डंदंहमउमदज)की वीडियों कांन्फ्रेस में प्राप्त सुझाव एवं लिए गये निर्णय अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उसे नियंत्रित करने के साथ-साथ मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोकशांति व कानून व्यवस्था बनाये रखनेे के उद्देश्य से झाबुआ जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दिनांक 17 मई 2021 से दिनंाक 24 मई 2021 प्रातः 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू (लाॅकडाउन) लगाया जाता है। पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में उल्लेखित निर्देशों के अतिरिक्त निम्न निर्देश जारी किये जाते है। ऐसे समस्त वाहन जो शासकीय/आपातकालीन सेवाओं के उपयोग में लिये जा रहे है, ऐसे वाहनों में तकनीकी खराबी होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए हवा एवं टायर रिपेरिंग संचालकांे को प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक कार्य करने की अनुमति रहेगी। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 (1) के अंतर्गत यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इस संबंध में अपनी आपत्तिध्आवेदन दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (5) के अंतर्गत प्रस्तुत कर सकता है। इस आदेश का निर्वहन सामान्य जन एवं संबंधितों को व्यक्तिशः कराया जाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-134 (2) संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी इस आदेश से सामान्य जन एवं संबंधितों को अवगत कराएं। इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188, 269, 270 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51, 60 एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के अन्तर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
एस आर फेरो अलॉय द्वारा बेसिक, लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जिला प्रशासन को भेंट की -
झाबुआ। जिले में कोरोना संक्रमण से मरीजों की सहायता एवं मदद के लिए आज जिला प्रशासन को एस आर फेरो अलॉय से जिले के उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री बृजेंद्र विद्याराम शर्मा चुन्नू भैया, श्री राजेंद्र सिंह नायक श्री शोभित शर्मा द्वारा अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भेंट की इस अवसर पर माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर, प्रदेश भाजपा पदाधिकारी श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, श्री विश्वास सोनी , सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ श्री बीएस बघेल उपस्थित थे। जिले के समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री बृजेंद्र शर्मा चुन्नू भैया ने बताया कि यह एंबुलेंस भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से कोरोना वायरस प्रभावित मरीजों को सहायता एवं मदद के लिए कारगर सिद्ध होगी। इस अति आधुनिक बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में वेंटिलेटर, बेसिक लाइफ सपोर्ट हेतु दो ऑक्सीजन सिलेंडर, विल स्ट्रेचर ,डबल ऐ सी युक्त एंबुलेंस, लगभग रुपए 27.00 लाख की है। जो आज जिला प्रशासन को सौंपी गई है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री पं. बृजेंद्र जी शर्मा चुन्नू भैया ,श्री राजेंद्र सिंह जी नायक , श्री शोभित शर्मा , माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर ,माननीय श्रीमती संगीता सोनी , श्री विश्वास सोनी को जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया एवं जिले में कोरोना से संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए इस अति आधुनिक एंबुलेंस के कारण करोना से संक्रमित मरीजों को लाभ होगा स जिला प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें