संघ के स्वयंसेवको ने पारा मे संभाला मोर्चा’, ग्रामीणजनो को बांटे मास्क व संनिटाईजर
पूर्व सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया की स्मृति में बाँटे भोजन पैकेट
घर घर टँगे पंछी अभियान द्वारा वितरित पानी के सकोरें
विधायक ने निभाया वादा सिविल अस्पताल को दिया टैंकर
थांदला। विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया एक मात्र ऐसे विधायक है जो विगत 2 वर्षों से ग्रीष्मकालीन समय में क्षेत्र की जनता को टैंकरों के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी सप्लाय कर रहे है। उनके द्वारा विगत दिवस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में पानी का टैंकर व शव वाहन देने की घोषणा की गई थी उसमें से एक वादा पूरा करते हुए आज विधायक ने थांदला सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों के पीने के पानी की समस्या को दूर करने हेतु विधायक निधि से पानी का टैंकर प्रदान किया। विधायक ने कहा कि पूर्व में उन्होंने सिविल अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं के लिए 5 लाख रुपये भी दिए है वही आने वाले समय में एम्बुलेंस, शव वाहन तथा डिजिटल एक्सरे मशीन की समस्या को प्राथमिकता से हल करना है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सुविधाओं से बेहतर बन जायेगा फिर किसी को महंगा ईलाज कराने बाहर नही जाना पड़ेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेश जैन (काऊ), पार्षद युवा नेता कमालुद्दीन शेख, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर भाबर, बीएमओ अनिल चैहान, डॉ मनिष दुबे, विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष रुसमाल मेडा, उपाध्यक्ष शहादत खान जिला सचिव मसुल भूरिया सरपंच जयसिंह, उदयसिंह डामोर, छतरियां भाबर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- सिविल अस्पताल की आवश्यकताओं को करेंगे जल्द पूरा - विधायक विरसिंग भूरिया
जिला सहकारी बैंक पर लगा स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प, जहाँ लगेगी भीड़ वहाँ जाकर लगाएंगे कैम्प देंगे समझाइश - बीएमओ अनिल राठौर
102 वर्ष की आयु में संथारे के साथ जैन भगवती दीक्षा
बचपन से थे धर्म के संस्कार
सुगनबेन का सांसारिक पीहर परिवार थांदला के ख्यात शाहजी परिवार से ही है। केसरबाई व सेठ जोरावरमल शाहजी आपके सांसारिक माता - पिता है। 2 भाई व 5 बहनों में 1 बहन (रतनकुंवरजी मसा) पूर्व में दीक्षा ग्रहण कर चुकी है, वही आपकी एक बहु (प्रतिज्ञजी मसा) ने भी दीक्षा ग्रहण की है। सांसारिक पक्ष में आपके 2 बेटे व 6 बेटिया है।
तपस्या व धर्म ध्यान से ओत-प्रोत जीवन
तप-त्याग से परिपूर्ण धर्ममय जीवनकाल में मासक्षमण, वर्षितप, अट्ठाई, बेले - तेल, जमीकंद त्याग, रात्रि भोजन त्याग, भोजन में द्रव्य की मर्यादा, प्रतिदिन सामयिक के नियम थे, सन्त सती के प्रति गोचरी के अहोभाव रहते थे। आपकी संथारा ग्रहण कर दीक्षा के इस दुर्लभ अवसर पर छाजेड़ व शाहजी परिवार के अलावा, वयोवृद्ध 108 वर्षीय गेंदालाल शाहजी, श्रीसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र घोड़ावत, संघ सचिव प्रदीप गादिया, धर्मदास गण परिषद के भरत भंसाली, पूर्वाध्यक्ष रमेश चैधरी,प्रकाश घोड़ावत व रमेश श्रीश्रीमाल,प्रकाश शाहजी,वीरेन्द्र मेहता, आईजा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पवन नाहर,धर्मलता महिला मंडल अध्यक्षा शकुंतला कांकरिया, जैन सोशल ग्रुप के महावीर गादिया मौजूद थे उन्होंने तपस्वी चारित्र आत्मा के प्रति निर्बाध रूप से संयम-संथारा आराधना द्वारा जल्द मोक्ष प्राप्ति की मंगल कामना की। दीक्षा प्रभावना छाजेड़ परिवार द्वारा वितरित की गई।
जिला अस्पताल झाबुआ में शीघ्र सीटी स्कैन मशीन की सौगात -
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के माध्यम से शीघ्र सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जा रही है, इस हेतु श्री मिश्रा द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया एवं जिला अस्पताल झाबुआ में ट्रामा सेंटर के बेसमेंट से लिंक करने के निर्देश दिए। झाबुआ जिले के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात प्राप्त होगी। सीटी स्कैन के लिए मरीजों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी. एस . बघेल , डॉ. श्री भारत सिंह बिलवाल द्वारा सीटी स्कैन मशीन को सुविधाजनक स्थापित करने के लिए चर्चा की। इस दौरान प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।
डाॅ0 अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर जिला झाबुआ को अपने कार्य के साथ-साथ जिला परियोजना प्रबंधक, म0प्र0 डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला झाबुआ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा-
झाबुआ। कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदन के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कार्यालयीन आदेश से श्रीमती अंकिता प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर जिला झाबुआ को अपने कार्य के साथ-साथ जिला परियोजना प्रबधंक म0प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला झाबुआ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। कलेक्टर महोदय द्वारा प्रशासकीय दृष्टि से उक्त आदेश को निरस्त करते हुए आगामी आदेश होने तक डाॅ0 अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर जिला झाबुआ को अपने कार्य के साथ-साथ जिला परियोजना प्रबंधक, म0प्र0 डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला झाबुआ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
मुख्य मंत्री कोविड-19 जन-कल्याण (पेंशन, शिक्षा एवं राशन) योजना का जिले में नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय चैहान को बनाया
झाबुआ। श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार म0प्र0 शासन द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कोविड-19 जन-कल्याण (पेंशन, शिक्षा एवं राहत) योजना जिनमें कोविड-19 महामारी के कारण ऐसे परिवार जिनके माता-पिता की असमय मृत्यू (कोरोना के कारण ) हो गयी हो तथा परिवार में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं हो, बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रबंध करना, साथ ही ऐसे परिवार को (पात्रता न होने के बाद भी) मुफ्त राशन प्रदान किया जाने का प्रावधान किया है। शासन की उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु श्री अजय चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी मो. नं. 8964077275 को नोडल अधिकारी एवं ‘‘महिला एवं बाल विकास‘‘ को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है। श्री चैहान योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के अनुमोदन करने के लिये समिति का गठन तथा कोरोना महामारी के अभिभावको के देहावसान होने की स्थिति में शिशुओं के पालन पोषण हेतु सर्व सम्बन्धित कार्य हेतु टीम गठन/दायित्व सौंपने की कार्यवाही तत्काल करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें