संघ के स्वयंसेवको ने मानसिक विक्षिप्त अरविंद को परिजनो से मिलवाया
भा ज पा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने किया खाद्यान्न वितरण केंद्रों की समीक्षा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि उपरोक्त खाद्यान्न के अलावा भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मई एवं जून 2 माह का खाद्यान्न निरूशुल्क वितरित किया जाएगा। इसमें अंत्योदय एवं प्राथमिकता परिवार के सदस्यों को प्रतिमाह 5-5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य की दर से वितरित होगा। इस प्रकार हितग्राहियों को मई एवं जून का खाद्यान्न 10 किलोग्राम प्रति सदस्य प्राप्त होगा। भा ज पा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि यह खाद्यान्न बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके विरुद्ध हितग्राहियों को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना है। भा ज पा के यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के आव्हान पर झाबुआ भा ज पा के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक जी ने झाबुआ जिला के प्रत्येक राशन वितरण केंद्रों पर राशन वितरण प्रभारी नियुक्त किए हैं दुकानदार से अथवा अन्य कोई शिकायत होने पर हितग्राही राशन वितरण प्रभारी से हितग्राही अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ थांदला परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर,मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, राजमल जी पडियार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा मण्डल पारा की बैठक संपन्न हुई ।
कलेक्टर की अध्यक्षता में खनिज विभाग की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई प् बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन उपस्थित थे प् बैठक में खनिज प्रतिष्ठानों से प्राप्त राशि का उपयोग हेतु विभिन्न विभागों के प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई प् बैठक में खनिज प्रतिष्ठानों से रुपए 1. 22 करोड़ की राशि उपलब्ध है स जिसका उपयोग जिले के विकास कार्यों में उपयोग किया जाएगा । बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में वनमंडलाअधिकारी , वन मंडल , झाबुआ श्री एम एल हरित , कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा , कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग , कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , उप संचालक कृषि , जिला खनी अधिकारी , जिला अग्रणी बैंक अधिकारी उपस्थित थे ।
102 वर्ष की आयु में नवदीक्षिता सुलीनाजी मसा का संथारा सीझा, 5 दिन समाधि में रहने के बाद सुलीनजी महासती ने देहत्यागा
थांदला ब्लॉक में 10 हजार से ऊपर लगा चुके है वैक्सीन
- 5 माह में महज 20 फीसदी लोगों को लगा वैक्सीन - ग्रामीणों में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम
थांदला। झाबुआ अंचल के थांदला ब्लॉक में सिविल अस्पताल थांदला पर कोविशिल्ड वैक्सीनेशन 16 जनवरी 2021 से प्रारम्भ हुआ था। 5 माह गुजर जाने के बाद यदि वैक्सीनेशन की स्थिति देखे तो आंकड़ो के हिसाब से 10 हजार 770 नागरिकों का वैक्सीनेशन हो चुका है जबकि पूरे ब्लॉक की आबादी 1 लाख 66 हजार से ऊपर की है जिसमें युवा भी शामिल है। अर्थात 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों में लगभग 20 फीसदी लोगों तक ही वैक्सीन पहुँच पाई है शायद यही कारण है कि इस बार कोरोना संक्रमण नगर व गाँव में भी ज्यादा फैला व इससे मौतें भी ज्यादा हुई। युवा वर्ग की अगर बात की जाये तो यहाँ 12 मई से वैक्सीन लगना शुरू हुए और इन 10 दिनों में 688 युवाओं को वैक्सीन लग चुका है जिनमें थांदला ब्लॉक के अलावा अन्य जिलों स्थानों से आये युवा भी शामिल है। याने युवाओं में औसतन 70 लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लग रही है। कोविशिल्ड वैक्सीन की एक शीशी में 10 डोज आ रहे है, आंकड़ो के मान से कुछ डोज के खराब होने से भी इंकार नही किया जा सकता। एक तरफ वैक्सीन कम है वही बार - बार बदलती वैक्सीनेशन की जटिल प्रक्रिया से ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है। यह आश्चर्य की बात है कि सब कुछ जानते हुए भी जिला कलेक्टर व जिला स्वास्थ्य अधिकारी उचित निर्णय लेने में अक्षम बने हुए है। यदि कोरोना संक्रमण के दौर में वैक्सीनेशन के प्रति शासन प्रशासन का यही रुख रहा तो नागरिकों में वैक्सीन लगाने के प्रति उदासीनता आना लाजमी है। ऐसे में जब कोरोना की दूसरी लहर में कई परिवारों ने अपनो को खो दिया है वही आने वाले समय में ब्लैक फंगस कहो या कोरोना की तीसरी लहर से झाबुआ जिलें को बचाना मुश्किल हो जाएगा। कहने को तो प्रशासन ने जनपद कर्मचारी, पटवारी, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी हुई है वही शासन की बात करें तो सांसद, विधायक, भाजपा, कांग्रेस सभी ने अपने कार्यकर्ताओं को भी जमीन पर उतार दिया है लेकिन ये सब तब बेबस हो जाते है जब सरकारी तंत्र में वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन अथवा कम्प्यूटर आने वाले नागरिक की एंट्री नही लेता है। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इसी कछुआ गति से लकीर के फकीर बन कर वैक्सीनेशन करवाते रहेंगे या इसे गतिशील बनाने के लिए कोई प्रभावी कदम उठाएंगे।
धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
झाबुआ । जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के आदेश क्रमांक/3059/जे.सी./2021 दिनांक 22 मई 2021 में दिये गये आदेश (अंतर्गत धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973) के अनुसार मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक एफ/35-09-2020/दो-सी- 2 भोपाल दिनांक 20 अपै्रल 2021 में दिये गए निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उसकी रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव तथा जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने के लिए कार्यालयीन आदेश क्रमांक/2938-2939/जे.सी./2021 झाबुआ, दिनांक 15/05/2021 द्वारा जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के अंतर्गत सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दिनांक 24.05.2021 तक कोरोना कफ्र्यू (लाॅकडाउन) लगाया गया है। दिनांक 20.05.2021 को जिला आपदा प्रबंधन समूह ;क्पेजतपबज ब्तपेपे डंदंहमउमदजद्ध की वीडियों कान्फ्रेस में प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में लिए गए सुझाव एवं निर्णय को मद्देनजर जिले में कोरोना संक्रमण की चैन समाप्त करने के साथ-साथ मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोकशंाति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से झाबुआ जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दिनांक 24 मई 2021 से दिनांक 31 मई 2021 की प्रातः 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू (लाॅकडाउन) लगाया जाता है। पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अतिरिक्त निम्न निर्देश जारी किये जाते है। प्रातः 6 बजे से प्रातः 11 बजे तक दूध डेयरी/सांची पाईट एवं घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता एवं आर.ओ.वाटर डिस्ट्रीब्यूटर/अखबार वितरण कर सकेंगे। (घर-घर जाकर विक्रय करने वाले सब्जी, फल के ठेले इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगे) यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 (2) के अंतर्गत एक पक्षीय पारित किया जाता है। कोई भी व्यक्ति इस संबंध में अपनी आपत्ति/ आवेदन दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 (5) के अंतर्गत प्रस्तुत कर सकता है। इस आदेश का निर्वहन सामान्य जन एवं संबंधितों को व्यक्तिशः कराया जाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-134 (2) के तहत समचार पत्रों के माध्यम से निर्देशित किया जाता है कि आदेश की सूचना निःशुल्क समाचार पत्रों के माध्यम से जन सामन्य/संबंधितों को उक्त आदेश से अवतग करावे। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी इस आदेश से सामान्य जन एवं संबंधितों को अवगत कराएं। इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188, 269, 270 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51, 60 एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के अन्तर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा से आज दिनांक 22 मई 2021 को जारी किया गया है।
जिले के बीज विक्रेता खरीफ मौसम 2021 हेतु अनुमोदित बीजों का ही भण्डारण, विक्रय करे, अन्यथा होगी एफ.आई.आर.
झाबुआ,। जिले में खरीफ मौसम 2021 की तैयारी को दृष्टिगत विभिन्न बीज प्रदाय कंपनियों द्वारा बीज का भण्डारण भी किया जा रहा है। जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज उचित मूल्य पर मिल पाये, इसके लिये आवश्यक है कि शासन द्वारा अनुमोदित किस्मों का ही प्रदाय हो, बगैर अनुमोदित किस्मों का कही भण्डारण पाये जाने पर बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 में निहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिये बीज प्रदायक संस्था व विके्रता पूर्णरूपेण जिम्मेदार होंगे। किसान अधिकृत विके्रता को बीज विक्रय हेतु जारी किया गया पंजीयन पत्र में प्राधिकार पत्र अवश्य इन्द्राज करवाये अन्यथा स्थिती में बीज (नियंत्रण) आदेश के उल्लंघन की श्रेणी में माना जावेगा। बीज विके्रता अपने प्रतिष्ठान पर बीज का स्टाॅक, मूल्य दर आवश्यक रूप से अंकित करें। बीज विके्रता गुणवत्तापूर्ण बीजों का क्रय, विक्रय करे, तथा केश के्रडिट मेमो जारी करें।
कोविड 19 प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ माननीय श्री हरदीप सिंह जी डंग, मंत्री, मध्य प्रदेश शासन का दौरा कार्यक्रम
झाबुआ। माननीय श्री हरदीप सिंह जी डंग, मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, पर्यावरण एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ का भ्रमण दिनांक 24 मई 2021 (सोमवार) को प्रातः 11 बजे सुवासरा से मंदसौर प्रस्थान एवं दोपहर 12 बजे मंदसौर आगमन, दोपहर 4 बजे मंदसौर से झाबुआ (व्हाया जावरा, रतलाम पेटलावद) रात्रि 8 बजे झाबुआ आगमन एवं रात्रि विश्राम करेंगे। दिनांक 25 मई 2021 (मंगलवार) को प्रातः 11 बजे प्रशासन झाबुआ के अधिकारियों, क्राइसेश मेनेजमेंट ग्रुप के साथ कोविड-19 के नियंत्रण पर समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में करेंगे एवं दोपहर 4 बजे झाबुआ से प्रस्थान खरगोन हेतु करेंगे।
कोरोना जागरूकता रथ को माननीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया एवं माननीय भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें