झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 मई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

संघ के स्वयंसेवको ने मानसिक विक्षिप्त अरविंद को परिजनो से मिलवाया


jhabua news
पारा । राष्ट्रीय स्वयं संेवक संघ पारा के कार्यर्ताओ ने विगत चार माह से नगर मे रह रहे एक मानसीक विक्षिप्त के बिमार होने पर उसका ईलाज करवाया व सेवा श्रुषा करने के बाद उसके परिजनो को तलाश करकंे पुलिस कि मोजुदगी मे उनके सुपुर्द किया। राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के कार्यकर्ता किसी कि भी सेवा करने मे कभी पिछे नही रहते । चाहे वह मुक पशु पक्षि हो या अनजान मानव। सेवा करने का एंसा ही अनुठा मामला शुक्रवार को प्रकाश मे आया । करिब चार माह से नगर मे एक मानसीक विक्षिप्त युवक नगर मे घुम रहा था। लाॅक डाउन लगने के बाद उक्त युवक ने बस स्टेण्ड के निचे यात्री प्रतिक्षालय मे अपना डेरा जमालिया था। करिब 7 दिन पहले स्वयंसेवक कुणाल राठौड़ व राजा सरतालिया ने देखा कि उक्त युवक बीमार इसकि सुचना संघ के रामा खण्ड कार्यवाहक उमेश सेतन को दी । तत्काल उमेश जी वहा पहुचे तो देख कि वह पेट पकड़ कर बैठा मिला,दस्ते लगी हुई कुल मिला कर अत्यधिक पीड़ा से गुजर रहा था। तत्काल पारा के ’चिकित्सक डॉ. के एस डोडवा को उपचार करने के लिए बुलाया। डाॅ डोडवा जी ने उसका स्वस्थ्य देखा कोविड जांच की जिसकी रिपोर्ट अगले दिन नेगेटिव आयी। नियमित दवाईया व स्लाईन लागने के बाद युवक कि हालत मे सुधार के साथ ही उसके खाने पिने का बंदोबस्त किया । स्वास्थ्य होने के बाद युवक को संघ के कार्यर्ताओ ने नहलाया साथ रोमीराज सेन से उसकी कटिग करावाई। बात चित के दोरान उसने अपना नाम अरविंद पटेल व गुजरात निवासी होना बताया। इसके बाद अरविंद स्वय सेवको का प्रिय हो गया। स्वस्थ्य अरविन्द को इच्छापुर्ण हनुमान मंदिर नवापाडा के महंत के सुपुर्द किया ताकि उसका खानपान व्यवस्थीत चलता रहे।  स्वयं सेवको ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसके परिजनों को तलाश किया । पता चला कि अरविन्द गुजरात के देवगढ बारीया के समिपस्थ गांव विठोणी का रहने वाला हे। परिजनो को खबर भीजवाई कि उनका अरविन्द पारा मे हे । उन्हाने फोन पर अरविन्द से बात कर अपने आप को संतुष्ट किया। परिजनो ने बताया कि हमने उसकी गुमशुदगी कि रिर्पोट दर्ज करवाई थी। आवश्यक दस्तावेज लेकर परिजन शुक्रवार को पारा पहुचे। परिजनो को सामने खडा देख अरविन्द भावुक हो गया। बाद मे पारा पुलिस चैकी प्रभारी श्याम कुमावत कि उपस्थिति मे अरविन्द को उसके परिजनो को सुपुर्द किया। जाते समय अरविन्द भावुक होकर सभी से गले मिल कर बिदा हुआ। इस अवसर पर संघ के उप खण्ड कार्यवाहक रिकु पवंार, अनिल प्रजापत गोतम राठोड शिवम पंचाल सिद्धु टेलर, अर्जुन प्रजापत, सहीत किई कार्यकर्ता उपस्थित।


भा ज पा जिलाध्यक्ष  लक्ष्मण सिंह नायक ने किया खाद्यान्न वितरण केंद्रों की समीक्षा


jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी  ऊर्जावानजिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायकजी ने आज झाबुआ जिला के थांदला विधानसभा के ग्राम बड़ी धामनीके में राशन वितरण केंद्र पर पहुँचकर राज्य शासन द्वारा गरीबों को दी जा रही निरूशुल्क खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। भा ज पा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी का श्गरीब की थाली रहे न खालीश् के तहत कोरोना काल में भी गरीब को घर बैठे निरूशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। भा ज पा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायकने समूचे झाबुआ  जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर तौल-काँटे, खाद्यान्न की मात्रा एवं क्वालिटी का राशन वितरण नियुक्त प्रभारियों से की वर्चुअल समीक्षा। भा ज पा   जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक ने बताया कि हितग्राहियों को 5 माह का खाद्यान्न निरूशुल्क वितरित किया जा रहा है। इसमें राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अप्रैल, मई और जून का एकमुश्त 3 माह का खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न प्रति परिवार प्रतिमाह दिया जा रहा है। इसमें प्राथमिकता वाले परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति परिवार पृथक से दिया जाएगा। इस प्रकार अंत्योदय परिवार को 3 माह में 105 किलोग्राम खाद्यान्न एवं प्राथमिकता वाले परिवार के सदस्य को 15 किलोग्राम प्रति सदस्य की दर से निरूशुल्क खाद्यान्न प्रदान किया जाएगा।


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

भाजपा जिला मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि उपरोक्त खाद्यान्न के अलावा भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मई एवं जून 2 माह का खाद्यान्न निरूशुल्क वितरित किया जाएगा। इसमें अंत्योदय एवं प्राथमिकता परिवार के सदस्यों को प्रतिमाह 5-5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य की दर से वितरित होगा। इस प्रकार हितग्राहियों को मई एवं जून का खाद्यान्न 10 किलोग्राम प्रति सदस्य प्राप्त होगा। भा ज पा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि यह खाद्यान्न बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके विरुद्ध हितग्राहियों को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना है। भा ज पा के यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के आव्हान पर झाबुआ भा ज पा के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक जी ने झाबुआ जिला के प्रत्येक राशन वितरण केंद्रों पर राशन वितरण प्रभारी नियुक्त किए हैं दुकानदार से अथवा अन्य कोई शिकायत होने पर हितग्राही राशन वितरण प्रभारी से हितग्राही अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ थांदला परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर,मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय,  राजमल जी पडियार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


भाजपा मण्डल पारा  की बैठक संपन्न हुई ।


jhabua news
पारा । कोरोना महामारी से बचाव एवं भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं का लाभ हर ग्राम स्थर के लोगो को मिले इस विषय में चर्चा कर भाजपा मण्डल के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा,एवं प्रत्येक ग्राम से 10 लोगो की टीम तेयार करने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द लोगो घर घर जाकर कोराना का टीका लगवाने के लिए समझाए एवं शाशन प्रशासन की योजना भी समझाए।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि संपूर्ण बैठक  रामा एवं पारा मण्डल प्रभारी  श्री सोमसिंह सोलंकी एवं पारा मण्डल अध्यक्ष सजनसिंह अमलियार के नेतृत्व में  सम्पन्न हुई जिसमें मण्डल महामंत्री रोमीराज सैन व मंडल मंत्री  सतीश अजनार ,कार्यालय मंत्री पपुसिंह डामोर,मण्डल उपाध्यक्ष दिलीप डावर,सीजन वसुनिया,जुवंसिंह चैहान,कार्यकर्ता वालसिंह मसानिया ,उमेश डामोर,रमेश डोड़वा, सेकू रावत, रुमसिंह चैहान,लालसिंह डावर, भयनकसिंह ,सागर डावर,राकेश भाबॉर, मोहनसिंह हीहोर,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कलेक्टर की अध्यक्षता में खनिज विभाग की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित 

 

jhabua news
झाबुआ ।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई  प् बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन उपस्थित थे प् बैठक में खनिज प्रतिष्ठानों से प्राप्त राशि का उपयोग हेतु विभिन्न विभागों के प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई  प् बैठक में खनिज प्रतिष्ठानों से रुपए 1. 22 करोड़ की राशि उपलब्ध है स जिसका उपयोग जिले के विकास कार्यों में उपयोग किया जाएगा ।    बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में वनमंडलाअधिकारी , वन मंडल , झाबुआ श्री एम एल हरित , कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा , कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग , कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , उप संचालक कृषि , जिला खनी अधिकारी , जिला अग्रणी बैंक अधिकारी उपस्थित थे ।


102 वर्ष की आयु में नवदीक्षिता सुलीनाजी मसा का संथारा सीझा, 5 दिन समाधि में रहने के बाद सुलीनजी महासती ने देहत्यागा


jhabua news
थांदला । वैशाख सुदी दसमी  वर्तमान शासनाधिपति श्रमण भगवान महावीर स्वामी के केवलज्ञान कल्याणक के शुभ दिन नव दीक्षिता सुलीनजी मसा ने अपनी देह का त्याग कर दिया। आपने विगत 17 मई को जिन शासन गौरव पूज्य श्रीउमेशमुनिजी मसा ष्अणुष् के सुशिष्य बुद्धपुत्र प्रवर्तक श्रीजीनेंद्रमुनिजी की सुशिष्या सरलमना निखिलशीलाजी मसा के पास जैन भगवती दीक्षा ग्रहण कर आजीवन चार आहार का त्याग करते हुए समाधि मरण की भावना व्यक्त कर उसे स्वीकार्य किया था। आज 5वें दिन दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर उनका संथारा सीझा। जैसे ही उनके समाधि पूर्वक देहत्यागने के समाचार सोशल मीडिया से वायरल हुई वैसे ही थांदला पौषध भवन स्थित जैन स्थानक पर उनके अंतिम दर्शन करने की लाइन लग गई। वर्तमान समय में सभी ने मास्क पहनकर पूज्या श्री सुलीनजी मसा के अंतिम दर्शन किये। उनकी अंतिम यात्रा नमोक्कर मंत्र व संथारा आराधिका के जयकारों के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई स्वर्ग वाटिका पर पहुँची जहाँ उनके पुत्रों, बेटियों, बहुओं व जैन समाज के सदस्यों ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उनके लिए आयोजित गुणानुवाद सभा में श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, नवयुवक मंडल अध्यक्ष कपिल पिचा, धर्मदास गण परिषद के भरत भंसाली, पेटलावद संघ के नीरज मूणत, आईजा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, स्वाध्यायी संघ के वीरेंद्र मेहता, अभा चन्दना श्राविका मण्डल से श्रीमती सुनीता गादिया, पँछी प्रेमी समकित तलेरा, जैन सोशल ग्रुप के ललित कांकरिया, महावीर गादिया, तेरापंथ अध्यक्ष अरविंद रुनवाल, मन्दिर संघ अध्यक्ष कमलेश दायजी, भाजपा के समर्थ उपाध्याय, अटल समाजिक संस्था के राजू धानक ने उनके गुणगान करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सुलीनजी मसा के सांसारिक पुत्र पारस छाजेड़ ने उनके संयम व संथारा ग्रहण करने की पूर्व भावना से सबका परिचय करवाते हुए विराजित सतियाजी व संघ के उपकारों पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा का संचालन श्रीसंघ के सचिव प्रदीप गादिया ने किया। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ गेंदालाल शाहजी, रमेशचन्द्र चैधरी, महेश व्होरा, प्रकाशचन्द्र घोड़ावत, मोहन लोढ़ा, नरेंद्र श्रीमाल, कनकमल घोड़ावत, लोकेश गादिया, माणक लोढ़ा, हेमंत श्रीमाल, प्रवीण पालरेचा, राकेश श्रीमाल, यतीन्द्र दायजी, राकेश तलेरा, महेश शाहजी, सुजानमल शाहजी, कमलेश छाजेड़ भी उपस्थित रहे।


थांदला ब्लॉक में 10 हजार से ऊपर लगा चुके है वैक्सीन

  • 5 माह में महज 20 फीसदी लोगों को लगा वैक्सीन - ग्रामीणों में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम 

थांदला। झाबुआ अंचल के थांदला ब्लॉक में सिविल अस्पताल थांदला पर कोविशिल्ड वैक्सीनेशन 16 जनवरी 2021 से प्रारम्भ हुआ था। 5 माह गुजर जाने के बाद यदि वैक्सीनेशन की स्थिति देखे तो आंकड़ो के हिसाब से 10 हजार 770 नागरिकों का वैक्सीनेशन हो चुका है जबकि पूरे ब्लॉक की आबादी 1 लाख 66 हजार से ऊपर की है जिसमें युवा भी शामिल है। अर्थात 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों में लगभग 20 फीसदी लोगों तक ही वैक्सीन पहुँच पाई है शायद यही कारण है कि इस बार कोरोना संक्रमण नगर व गाँव में भी ज्यादा फैला व इससे मौतें भी ज्यादा हुई। युवा वर्ग की अगर बात की जाये तो यहाँ 12 मई से वैक्सीन लगना शुरू हुए और इन 10 दिनों में 688 युवाओं को वैक्सीन लग चुका है जिनमें थांदला ब्लॉक के अलावा अन्य जिलों स्थानों से आये युवा भी शामिल है। याने युवाओं में औसतन 70 लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लग रही है। कोविशिल्ड वैक्सीन की एक शीशी में 10 डोज आ रहे है, आंकड़ो के मान से कुछ डोज के खराब होने से भी इंकार नही किया जा सकता। एक तरफ वैक्सीन कम है वही बार - बार बदलती वैक्सीनेशन की जटिल प्रक्रिया से ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है। यह आश्चर्य की बात है कि सब कुछ जानते हुए भी जिला कलेक्टर व जिला स्वास्थ्य अधिकारी उचित निर्णय लेने में अक्षम बने हुए है। यदि कोरोना संक्रमण के दौर में वैक्सीनेशन के प्रति शासन प्रशासन का यही रुख रहा तो नागरिकों में वैक्सीन लगाने के प्रति उदासीनता आना लाजमी है। ऐसे में जब कोरोना की दूसरी लहर में कई परिवारों ने अपनो को खो दिया है वही आने वाले समय में ब्लैक फंगस कहो या कोरोना की तीसरी लहर से झाबुआ जिलें को बचाना मुश्किल हो जाएगा। कहने को तो प्रशासन ने जनपद कर्मचारी, पटवारी, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी हुई है वही शासन की बात करें तो सांसद, विधायक, भाजपा, कांग्रेस सभी ने अपने कार्यकर्ताओं को भी जमीन पर उतार दिया है लेकिन ये सब तब बेबस हो जाते है जब सरकारी तंत्र में वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन अथवा कम्प्यूटर आने वाले नागरिक की एंट्री नही लेता है। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इसी कछुआ गति से लकीर के फकीर बन कर वैक्सीनेशन करवाते रहेंगे या इसे गतिशील बनाने के लिए कोई प्रभावी कदम उठाएंगे।


धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी


झाबुआ । जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के आदेश क्रमांक/3059/जे.सी./2021 दिनांक 22 मई 2021 में दिये गये आदेश (अंतर्गत धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973) के अनुसार मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक एफ/35-09-2020/दो-सी- 2 भोपाल दिनांक 20 अपै्रल 2021 में दिये गए निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उसकी रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव तथा जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने के लिए कार्यालयीन आदेश क्रमांक/2938-2939/जे.सी./2021 झाबुआ, दिनांक 15/05/2021 द्वारा जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के अंतर्गत सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दिनांक 24.05.2021 तक कोरोना कफ्र्यू (लाॅकडाउन) लगाया गया है। दिनांक 20.05.2021 को जिला आपदा प्रबंधन समूह ;क्पेजतपबज ब्तपेपे डंदंहमउमदजद्ध की वीडियों कान्फ्रेस में प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में लिए गए सुझाव एवं निर्णय को मद्देनजर जिले में कोरोना संक्रमण की चैन समाप्त करने के साथ-साथ मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोकशंाति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से झाबुआ जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दिनांक 24 मई 2021 से दिनांक 31 मई 2021 की प्रातः 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू (लाॅकडाउन) लगाया जाता है। पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अतिरिक्त निम्न निर्देश जारी किये जाते है। प्रातः 6 बजे से प्रातः 11 बजे तक दूध डेयरी/सांची पाईट एवं घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता एवं आर.ओ.वाटर डिस्ट्रीब्यूटर/अखबार वितरण कर सकेंगे। (घर-घर जाकर विक्रय करने वाले सब्जी, फल के ठेले इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगे) यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 (2) के अंतर्गत एक पक्षीय पारित किया जाता है। कोई भी व्यक्ति इस संबंध में अपनी आपत्ति/ आवेदन दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 (5) के अंतर्गत प्रस्तुत कर सकता है। इस आदेश का निर्वहन सामान्य जन एवं संबंधितों को व्यक्तिशः कराया जाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-134 (2) के तहत समचार पत्रों के माध्यम से निर्देशित किया जाता है कि आदेश की सूचना निःशुल्क समाचार पत्रों के माध्यम से जन सामन्य/संबंधितों को उक्त आदेश से अवतग करावे। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी इस आदेश से सामान्य जन एवं संबंधितों को अवगत कराएं। इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188, 269, 270 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51, 60 एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के अन्तर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा से आज दिनांक 22 मई 2021 को जारी किया गया है।


जिले के बीज विक्रेता खरीफ मौसम 2021 हेतु अनुमोदित बीजों का ही भण्डारण, विक्रय करे, अन्यथा होगी एफ.आई.आर.


झाबुआ,। जिले में खरीफ मौसम 2021 की तैयारी को दृष्टिगत विभिन्न बीज प्रदाय कंपनियों द्वारा बीज का भण्डारण भी किया जा रहा है। जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज उचित मूल्य पर मिल पाये, इसके लिये आवश्यक है कि शासन द्वारा अनुमोदित किस्मों का ही प्रदाय हो, बगैर अनुमोदित किस्मों का कही भण्डारण पाये जाने पर बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 में निहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिये बीज प्रदायक संस्था व विके्रता पूर्णरूपेण जिम्मेदार होंगे। किसान अधिकृत विके्रता को बीज विक्रय हेतु जारी किया गया पंजीयन पत्र में प्राधिकार पत्र अवश्य इन्द्राज करवाये अन्यथा स्थिती में बीज (नियंत्रण) आदेश के उल्लंघन की श्रेणी में माना जावेगा। बीज विके्रता अपने प्रतिष्ठान पर बीज का स्टाॅक, मूल्य दर आवश्यक रूप से अंकित करें। बीज विके्रता गुणवत्तापूर्ण बीजों का क्रय, विक्रय करे, तथा केश के्रडिट मेमो जारी करें।


कोविड 19 प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ माननीय श्री हरदीप सिंह जी डंग, मंत्री, मध्य प्रदेश शासन का दौरा कार्यक्रम


झाबुआ। माननीय श्री हरदीप सिंह जी डंग, मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, पर्यावरण एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ का भ्रमण दिनांक 24 मई 2021 (सोमवार) को प्रातः 11 बजे सुवासरा से मंदसौर प्रस्थान एवं दोपहर 12 बजे मंदसौर आगमन, दोपहर 4 बजे मंदसौर से झाबुआ (व्हाया जावरा, रतलाम पेटलावद) रात्रि 8 बजे झाबुआ आगमन एवं रात्रि विश्राम करेंगे। दिनांक 25 मई 2021 (मंगलवार) को प्रातः 11 बजे प्रशासन झाबुआ के अधिकारियों, क्राइसेश मेनेजमेंट ग्रुप के साथ कोविड-19 के नियंत्रण पर समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में करेंगे एवं दोपहर 4 बजे झाबुआ से प्रस्थान खरगोन हेतु करेंगे।


कोरोना जागरूकता रथ को माननीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया एवं माननीय भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया


jhabua news
झाबुआ,। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रति जन सामान्य में जागरूकता के लिये स्थानीय भाषा में संदेश देने हेतु कोरोना जागरूकता रथ तैयार किया गया था। आज माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर रतलाम-झाबुआ क्षैत्र एवं माननीय विधायक झाबुआ विधान सभा क्षैत्र श्री कांतिलाल जी भूरिया एवं माननीय भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक द्वारा कोरोना जागरूकता रथ को हरी झण्डी देकर कलेक्टर कार्यालय परिसर झाबुआ से रवाना किया। यह रथ जिला लोक सेवा केन्द्र झाबुआ द्वारा तैयार किया गया था। यह रथ जिले के ग्रामों, फलियों में जाकर ग्रामीण जनों को कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानी एवं उसके संक्रमण से बचाव के लिये ग्रामीणों को जागरूक करेगा। इस आयोजन में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री वीशा वाधवानी, लोक सेवा प्रबंधक श्री संत कुमार चैबे, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणावा, भील सेवा संघ के अध्यक्ष श्री अजय सिंह डामोर, लोक सेवा केन्द्र के श्री शेख, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: