भोपाल, 12 मई, वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया का बुधवार को निधन दिल का दौरा पड़ने से इंदौर में निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे और हाल ही में कोविड-19 से उबरे थे। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों से मिली है। उनके परिवार में उनकी पत्नी एवं दो बच्चे हैं। पटेरिया ने मध्य प्रदेश में लोकमत सहित कई समाचार पत्रों में काम किया था। उन्होंने 30 से भी अधिक लोकप्रिय पुस्तकें लिखे थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हमने एक जुझारू, विलक्षण और शानदार पत्रकार को खो दिया है। पटेरिया पत्रकारिता के साथ-साथ पत्रकारिता और जनसंचार के अध्यापन में भी लंबे समय तक सक्रिय भूमिका में रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से देश और समाज की जो सेवा की है वह अमूल्य है। उनका निधन पत्रकार जगत के लिए बड़ी क्षति है। समाज और मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले पत्रकार के रूप में वे याद किए जाएंगे।’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई नेताओं एवं अन्य लोगों ने भी पटेरिया के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
बुधवार, 12 मई 2021
वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया का निधन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें