पटना : बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच गंगा नदी में मिले शवों को लेकर बिहार में राजनीति शुरूर हो गई है। इस मामले को मंत्री और पटना हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया है। इस बीच अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी सरकार पर हमला बोला है। चार घोटाले मामले में सजा काट जेल से बाहर आए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और ईलाज नहीं दिया। मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफ़न और ज़मीन भी नसीब नहीं हुआ। दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया। कुत्ते लाशों को नोच रहे है। हिंदुओं को दफ़नाया जा रहा है। कहाँ ले जा रहे है देश और इंसानियत को?? मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बलिया जिलों को बिहार के बक्सर जिले से गंगा नदी अलग करती हैं। इन तीन जिलों के बीच गंगा नदी में अब तक 100 से अधिक लाश को बक्सर के गंगा नदी से निकाला जा चुका है। बक्सर जिला प्रशासन और बिहार सरकार का दावा है कि ये सभी लाश उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार की तरफ आए हैं
गुरुवार, 13 मई 2021
बिहार : जिंदा रहते इलाज नहीं, मरने के बाद भी कफन और जमीन नहीं : लालू यादव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें