गया । जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यों यथा कोरोना टेस्टिंग, कोरोना टीकाकरण, सामुदायिक रसोई की समीक्षा, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, होम आइसोलेशन में मरीजो की स्थिति की समीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में ज़िला पदाधिकारी ने ट्रैकिंग एंड मोनिटरिंग सेल के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस क्षेत्र में पिछले 3-4 दिनों में कोरोना पॉजिटिव के अधिक मामलें मिल रहे हैं, वैसे क्षेत्र को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य विभाग को कोरोना जांच के लिए प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। साथ ही सभी अनुमण्डल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखण्डों के किस- किस पंचायत में कोरोना वे मामलें अधिक बढ़ रहे हैं, वैसे क्षेत्रों का आकलन कर उस क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे क्षेत्र में शादी विवाह का आयोजन तो नहीं हो रहा है, जिसमें अधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है, जिस कारण कोरोना संक्रमण में वृद्धि हो रही है। इसकी जांच करते हुए तुरंत अधिक संक्रमित क्षेत्र में अनावश्यक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि ज़िले में अबतक 13,96,835 लोगों की जांच की गई है, जिसमें 27,776 पॉजिटिव पाए गए है। अबतक 24,472 लोग रिकवर हो चुके हैं। ज़िले में अबतक 152 लोगो की मृत्यु हुई है। अब ज़िले में कुल 3,152 एक्टिव मामले है। होम आइसोलेशन में 2,706 लोग भर्ती हैं। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि जितने भी अस्पताल में ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर लगे हैं, उनके नियमित रूप से चेक करते रहें। साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन फ्लो मीटर की उपलब्धता की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि निजी अस्पतालों में अभी 39 बेड खाली हैं साथ ही ज़िले के डीसीएचसी में 56 मरीज भर्ती हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अम्बेडकर छात्रावास में एक महिला पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करे। अगर किसी मरीज से निर्धारित दर से अधिक राशि निजी अस्पताल द्वारा लिया जा रहा है, तो (9801253595), जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631 -2222253/2222259 पर सूचित करे। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा ने बताया कि ज़िले में 27 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाया जा रहा है, जिसमे आज 3,047 लोगों ने दिन का भोजन तथा 2,243 लोग रात्रि भोजन किये हैं। आज कुल 5,290 लोगों ने सामुदायिक रसोई में भोजन किया है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अधीक्षक, मगध मेडिकल, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
शनिवार, 15 मई 2021
गया : 3-4 दिनों में कोरोना पॉजिटिव के अधिक मामले : डीएम
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें