नयी दिल्ली, 09 मई, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को इस बार चुनी गयी क्रिकइंफो की आईपीएल एकादश में जगह नहीं मिली है जबकि मुंबई टीम के आलराउंडर कीरोन पोलार्ड को टीम का कप्तान बनाया गया है। आईपीएल 2021 को फ्रैंचाइजी टीमों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया है।
अब तक के प्रदर्शन के लिहाज से टीम इस प्रकार है :
शिखर धवन (380 रन, औसत 54.28,तीन अर्धशतक )
पृथ्वी शॉ (308 रन, स्ट्राइक रेट 166.48, तीन अर्धशतक )
मोईन अली (206 रन , स्ट्राइक रेट 157.25, 5 विकेट )
संजू सैमसन (विकेटकीपर ) (277 रन, स्ट्राइक रेट 145.78, 1 शतक )
एबी डिविलियर्स (207 रन, स्ट्राइक रेट 164.28, औसत 51.75, 2 अर्धशतक)
कीरोन पोलार्ड (कप्तान ) (168 रन, स्ट्राइक रेट 171.42, औसत 56.00, 3 विकेट )
रवींद्र जडेजा (131 रन, स्ट्राइक रेट 161.72, छह विकेट, इकोनॉमी 6.70)
राशिद खान (10 विकेट, औसत 17.20, इकोनॉमी 6.14)
राहुल चाहर (11 विकेट, औसत 18.36, स्ट्राइक रेट 15.2)
आवेश खान (14 विकेट, औसत 16.50, स्ट्राइक रेट 12.8)
जसप्रीत बुमराह (6 विकेट, इकोनॉमी 7.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें