नयी दिल्ली 8 मई, सरकार ने देश में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन के संकट को देखते हुए ऑक्सीजन से भरे टैंकरों को टोल प्लाजा पर कर मुक्त कर दिया है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि देश में कोविड पीड़ितों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हो और समय पर सभी जरूरतमंदों को ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके इसके लिए टोल प्लाजा पर ऑक्सीजन टैंकरों को टोल कर से मुक्त किया गया है। बयान में कहा गया है कि टोल प्लाजा पर अगले आदेश तक ऑक्सीजन टैंकरों को भी एंबुलेंस वाहनों की तरह उनके गंतव्य तक पहुंचने की छूट होगी और उनसे कोई कर नहीं लिया जाएगा।
शनिवार, 8 मई 2021

ऑक्सीजन से भरे टैंकरों को टोल प्लाजा पर नहीं भरना होगा कर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें