बिहार : ईद मुबारकबाद के साथ कोरोना से बचाव की दुआ मांगे : मदन मोहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 मई 2021

बिहार : ईद मुबारकबाद के साथ कोरोना से बचाव की दुआ मांगे : मदन मोहन

  • * कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी ईद की बधाई

madan mohan jha
पटना। चांद दिखने के साथ शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने प्रदेश वासियों को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा कि इस साल भी कोरोना के साएं के बीच त्यौहार मनाना है। इसलिए सभी भाई कोरोना गाइडलाइन के तहत ही ईद का त्यौहार मनाएं। जिससे संक्रमण फैलने का डर नगण्य हो। उन्होंने कहा कि ईद में गले मिलने की परंपरा है लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग समय की जरूरत है। अतः सभी भाई कोरोना गाइडलाइन के तहत ही घरों में नमाज अदा करें और हर्षोल्लास से ईद को अपने परिजनों के साथ मनाएं। उन्होंने कामना किया कि ईद का त्यौहार आपको सुख एवं समृद्धि दें। ईद का पर्व हमें मोहब्बत, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से ही नमाज पढ़ें और आवश्यक एहतियात बरतें। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को बढ़ाएं और उन्होंने अपील की है कि कोरोना से देश और प्रदेश को जल्द मुक्ति मिलें इसकी दुआ करें।       

कोई टिप्पणी नहीं: