उधगमंडलम (तमिलनाडु), 25 मई, तमिलनाडु में पर्वतीय नीलगिरि जिले के सिंगारा वन क्षेत्र में 15 वर्षीय गर्भवती हथिनी मृत पायी गयी। वन विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सोमवार देर रात को एक बाघ ने हथिनी पर हमला किया था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कुछ अधिकारी पशु चिकित्सकों के साथ मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे और आचाकरई गांव के प्रधान और एक गैर-सरकारी संगठन के प्रतिनिधि की मौजूदगी में हथिनी का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के दौरान हथिनी के गर्भवती होने का पता चला। सूत्रों ने बताया कि हथिनी के दोनों दांत भी मौजूद थे। वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि नमी के कारण जमीन पर फिसलन से हथिनी अपना संतुलन खोकर गिर गई होगी और खड़ा होने की कोशिश के दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया होगा। सूत्रों ने कहा कि आसपास लगे कैमरों से बाघ की मौजूदगी का पता चला है।
मंगलवार, 25 मई 2021
तमिलनाडु में गर्भवती हथिनी की मौत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें