बिहार : राजद विधायक ने कहा नहीं जानते कौन हैं लालू और तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 मई 2021

बिहार : राजद विधायक ने कहा नहीं जानते कौन हैं लालू और तेजस्वी

rjd-mla-hari-shankar-yadav
पटना : बिहार की राजनीति में राजद के बाहुबली विधायक शहाबुद्दीन के मौत के बाद राजद के कई विधायकों और नेताओं के बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं। राजद के रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। राजद विधायक ने कहा है कि वह पार्टी सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि वह शहाबुद्दीन के समर्थक हैं उन्होंने ही मुझे विधायक बनाया है उनके नहीं रहने का मन में गहरा अफसोस और दुख है मैं शहाबुद्दीन और हिना शहाब के परिवार के लिए वफादार हूं और उन्हें किसी अन्य से कोई मतलब नहीं है अगर हिना शहाब राजद छोड़ देती हैं तो वह भी राजद छोड़ देंगे। वहीं मालूम हो कि शहाबुद्दीन के मौत के बाद उनके परिवार और राजद के बीच काफी खींचातानी शुरू हो गई है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई लोग राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने शहाबुद्दीन का बखूबी इस्तेमाल किया और उनके मृत्यु के बाद उनके लिए कुछ भी नहीं किया और यहां तक कि उनके लोगों से मिलने तक भी नहीं गए। वहीं दुसरी तरफ इस घटना के बाद से लगातार राजद में खलबली मची हुई है खासकर सिवान क्षेत्र के नेता कार्यकर्ता और विधायक पार्टी से खफा चल रहे हैं और कई लोगों ने पार्टी छोड़ दी है और छोड़ने का ऐलान भी कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: