नयी दिल्ली, 08 मई, उच्चतम न्याायालय ने कोरोना महामारी के प्रबंधन के लिए शोध करने के वास्ते एक राष्ट्रीय कार्य बल (टास्क फोर्स) गठित करने का केंद्र सरकार को आदेश दिया है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ ने इस बाबत एक आदेश जारी किया है, जिसे शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इस कार्यबल में पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज के पूर्व कुलपति डा. भाबातोष बिस्वास, दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल के बोर्ड आफ मैनेजमेंट के चेयरपर्सन डा. देवेंद्र सिंह राणा, नारायणा हेल्थकेयर, बेंगलुरू के कार्यकारी निदेशक डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, तमिलनाडु के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. गगनदीप कंग एवं कॉलेज के निदेशक डॉ. जे वी पीटर, गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन, महाराष्ट्र के फोर्टिज अस्पताल के निदेशक डॉ. राहुल पंडित, सर गंगाराम अस्पताल, दिल्ली से डा. सुमित्रा रावत, इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलरी साइंसेज, दिल्ली के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शिव कुमार सरीन, महाराष्ट्र के हिंदुजा अस्पताल और ब्रीच कैंडी अस्पताल, डॉ. जरीफ एफ उडवाडिया, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे।
शनिवार, 8 मई 2021
कोरोना प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय कार्यबल गठित करने का ‘सुप्रीम’ आदेश
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें