सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 मई 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मई

नरसेवा हीं नारायण सेवा संकल्प के साथ सेवादल योद्धाओं का पुष्प मालाओं से किया स्वागत

  • सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने नि: शुल्क राशन पर्ची का किया वितरण, राशन कार्ड के बिना भी गरीबों को मिलेगा राशन

sehore news
सीहोर। कोरोना के इस सकंट के बीच सेवा दल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा कोरोना महामारी में परेशान लोगों की सेवादल कांग्रेस द्वारा हेल्पलाईन के माध्यम से मदद की जा रही है। इसी कड़ी में सरकार से राशन उपलब्ध कराने के लिए जिस गरीब के पास राशन कार्ड नहीं है। एैसे बेहद गरीब फूटपाथ पर जीवन व्यातीत करने वाले लोग व बेसहारा जिंदगी जीने वाले गरीब लोगों को भूखे पेट रहने के लिए मजबूर नहीं होना पडेगा सेवादल कांग्रेस जिला प्रशासन के सहयोग से एैसे लोगों को चिंहित करेगा जिनके पास नहीं ही राशन कार्ड है और ना हीं अंतत्योदय जैसा कोई कार्ड है। सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले संभाग आयुक्त जिले के कलेक्टर, एसडीएम तहसीलदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी पटवारी नगर पालिका के नाकेदारों से बराबर संपर्क में रहकर परिवारों को चिंहित करा रहे है। गरीब बेसहारा लोग जो भूखे मरने की स्थिति में आ गए है।  उन्ही के लिए नि: शुल्क राशन वितरण की व्यवस्था कराई जाएगी। इसी कड़ी में शनिवार को बेसहारा गरीब लोगों को फ्री में राशन प्रदान के लिए परिवार राशन सुरक्षा पात्ररता पर्ची का सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के द्वारा वितरण किया गया। एैसे गरीब लोग जो भूखे के मरने की कगार पर आ खडे हुए थे उन्हे फ्री की राशन पर्ची प्रदान के लिए जाने पर एैसे गरीब लोगों के द्वारा सेवादल कांग्रेस के योद्धाओं का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कोविड 19 महामारी में सेवादल कांग्रेस के द्वारा नरसेवा कर नारायण की सेवा की जा रही है।  नागरिकों के द्वारा उपकार की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति आरती खंगराले, पन्नालाल खंगराले, घनश्याम जाटव,जगन्नाथ जाटव, चंद्रपाल बडोदिया, अशोक सूर्यवंशी सोनू लोट, कुशुम बाई विश्वकर्मा, खरबो बाई कचपेरिया, शीला बाई चौधरी, लाली जाटव, रानी विश्वकर्मा, माया धनवारे, सुमन मेहरोलिया आदि लोग उपस्थित रहे।  


जनहितेषी युवानेता गौरव सन्नी महाजन ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र, बढ़ाया जाए रेमडेसीविर इंजेक्शन का कोटा,जीवन, रक्षक दवाइयों और आईसीयू मैं है बेडों का टोटा,

  • बिजली बिल संपत्ति कर जलकर माफ  किया जाए। सभी गरीबों को राशन दिया जाए
  • ऑटो,ठेला चालक सब्जी फल विक्रेताओं कामकाजी महिलाओं को 2 हजार रू मासिक दिए जाएं      

sehore news
सीहोर। कोरोना संक्रमित बढ़ते मरीजों के समुचित इलाज को  ध्यान में रखते हुए युवा जन हितेषी नेता गौरव सन्नी महाजन ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र प्रेषित कर सीहोर जिले के लिए तय रेमडेसीविर इंजेक्शन का कोटा बढ़ाने,जीवन रक्षक दवाइयों की सप्लाई की मात्रा में बढ़ोतरी करने  और आईसीयू वाडज़् में पलंगों की  संख्या में इजाफा करने के साथ सभी गरीबों को राशन उपलब्ध कराने फुटपाथ दुकानदारों ठेला चालकों ऑटो चालकों फल सब्जी विक्रेताओं गरीबों मजदूरों घरेलू कामकाजी महिलाओं को कोरोना कफ्यूज़् लगे होने तक ?2000 प्रति माह आथिज़्क मदद देने सहित अप्रैल से दिसंबर माह तक के लिए बिजली बिल माफ करने की मांग की है। श्री महाजन ने कहा कि सीहोर के जिला अस्पताल में सीहोर शहर सहित राजगढ़ शाजापुर भोपाल देवास जिले तक के मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं कोरोना केयर सेंटरो में इलाज के लिए काफी लोग भर्ती हैं लेकिन जीवन रक्षक दवाइयों के साथ रेमडेसीविर इंजेक्शन मरीजों के परिजनों को नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण काफी परेशानियों का सामना मरीजों और उनके परिजनों के साथ डॉक्टरों को भी करना पड़ रहा है। आईसीयू वार्ड में भी बेड काफी कम है जिसके चलते गंभीर अवस्था में मरीजों को आईसीयू वार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जनहित में रेमडेसीविर इंजेक्शनो का कोटा बढ़ाया जाना जरूरी है और आईसीयू वाडज़् में भी बिस्तर की संख्या में इजाफा किया जाना चाहिए।    

                      

सभी गरीबों को दिया जाए पर्याप्त राशन

श्री महाजन ने कहा कि कोरोना कफ्यूज़् के चलते छोटे काम धंधे पूर्ण रुप से बंद हो चुके हैं गरीब असहाय मजदूर वर्ग के पास खाने के लिए राशन तक नहीं है बिना भेदभाव किए बीपीएल धारी और गेर बीपीएल राशन काडज़् धारी सभी वगज़् के लोगों को अप्रैल माह से दिसंबर माह तक का पयाज़्प्त राशन उपलब्ध कराया जाए जिससे कि गरीब जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।                                    


किरायेदारों के माफ किए जाए बिल

श्री महाजन ने कहा कि पूरा बाजार बंद है दुकानदारों किरायेदारों और आमजनों के रोजगार भी ठप पड़े हुए हैं ऐसे हालातों में सभी के बिजली बिल पूर्ण रूप से माफ  किए जाएं। इसी क्रम में नगर पालिका और नगर परिषद के द्वारा वित्तीय वर्ष 19, 20, 21के दौरान नागरिकों पर लगाए जाने वाले संपत्ति कर जलकर से भी राहत दी जाए। क्योंकि जनता के पास पैसा नहीं है हालात खराब चल रहे हैं।

     

तमिलनाडु की तर्ज पर मदद करें सरकार

श्री महाजन ने आगे कहा कि तमिलनाडु सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीब हाथ ठेले वालों सब्जी विक्रेताओं फल विक्रेताओं फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों सहित हम्मालों तुलावटों मजदूरों के साथ अन्य छोटे काम धंधे करने वाले सभी नागरिकों को 2000 प्रति माह आर्थिक मदद प्रदान की जाए। जिस से की कोरोना कर्फयु के दौरान गरीब तबके के लोग जीवन यापन कर सकें।


जनता को मानते रहे हैं भगवान

मुख्यमंत्री श्री चौहान को लिखे पत्र में गौरव सन्नी महाजन ने कहा मुख्यमंत्री श्री चौहान गरीब किसान मजदूर हितेषी हैं वह हमेशा जनता को भगवान मानते रहे हैं जनहित में उनका ध्यान आकर्षण कराया गया है।   


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुदनी में 300 बेड्स क्षमता के निर्माणाधीन, कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया, 20 मई तक पहले चरण में 144 बिस्तर किये जायेंगे तैयार

  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड केयर अस्पताल में फायर, पानी सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे जाने के दिये निर्देश  

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड केयर सेंटर बनाये जाएंगे जहां मरीजों के लिये सभी व्यवस्थाएं होंगी। मुख्यमंत्री शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी में एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में 300 बेड का कोविड केयर सेंटर की समीक्षा के दौरान बोल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर को 300 बेड्स के साथ शीघ्र शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अस्थाई कोविड केयर अस्पताल के जैसे बनने से स्थानीय मरीजों को दूसरे शहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रेपिड रिस्पोंस टीम द्वारा मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। एकलव्य आवासीय परिसर में बनाये जा रहे कोविड अस्पताल के मुआयना के दौरान उन्होंने आईटीसी कंपनी के इंजीनियर और वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की और ले-आउट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। आईटीसी के पदाधिकारियों ने बताया कि तीन फेस में इस अस्पताल को बनाया जायेगा। इसके प्रथम चरण में 144 बेड 20 मई तक बनाए जाएंगे जो अक्सीजन युक्त रहेंगे। इसके पश्चात द्वितीय और तृतीय फेस अगले 15 दिन में बनकर तैयार होंगे। श्री चौहान ने कोविड अस्पताल के ले-आउट देखने के बाद निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाए और गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड अस्पताल के समीप ही शौचालय बनवाएं जाएं ताकि भर्ती मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने अस्पताल बनाने के दौरान फायर सेफ्टी, पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान भर्ती मरीजों से भी रूबरू हुए- इससे पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एकलव्य आवासीय परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में पहुंचकर भर्ती मरीजों से चर्चा भी की। श्री चौहान ने कहा कि भर्ती किये गए मरीजों के उचित उपचार हेतु सभी चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाये। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कोविड सेंटर को अत्याधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण किया जाए, जिससे इलाज के दौरान मरीजों को सभी सुविधाएँ उपलब्ध रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निरीक्षण के दौरान एकलव्य आवासीय परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों सूश्री प्रियंका, राजेश, दीपक, रुद्र और शिवम से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनका हाल जाना और उन्हे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये शुभकामनाएं भी दी। कोविड सेंटर की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रभारी डॉ अंकुश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एकलव्य आवासीय परिसर के खंड अ ब और स के 36 कमरों में 72 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जिसमें ऑक्सीजन युक्त 50 बेड बनाये हैं, जिनमें 23 मरीज भर्ती हैं तथा अब तक 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान अचानक शाहगंज पहुंचे-कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, नागरिको से जनता कर्फ्यू और कोरोना गाइड लाइन के पालन की अपील


sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने के हर सम्भव और उत्कृष्ट प्रयास कर रही है। उन्होंने नागरिकों के इस ज़ज्बे पर भी संतोष व्यक्त किया कि वे जनता कर्फ्यू और गाइड लाइन का पालन कर इस महामारी से निजात पाने के प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को बुदनी के प्रवास के बाद अचानक सीहोर जिले के शाहगंज कोविड केयर सेंटर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। यह कोविड केयर सेंटर 16 बिस्तरों का है और यहां पर चार ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दो कंसंट्रेटर मशीन भी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संतोष व्यक्त किया कि नागरिकों की जागरूकता के चलते यहां कोई भी कोविड-19 का मरीज भर्ती नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर सहित चिकित्सा स्टाफ से चर्चा की। श्री चौहान ने चिकित्सकों को कोरोना संक्रमित लोगों के आने पर त्वरित जांच एवं उपचार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे नागरिकों से सतत सम्पर्क बनाये रखे और छोटे शहरों, कस्बो तथा गांवों में जनता कर्फ्यू का के साथ कोरोना गाइड लाइन का भी पालन करवाये।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सतत रूप से लोगो के स्वास्थ्य पर नज़र रखी जाए और कोशिश हो कि शुरुआती लक्षण का पता लगते ही आइसोलेशन सहित टेस्ट तथा उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने शाहगंज में कोरोना कर्फ्यू के पालन की तारीफ की और नागरिको का धन्यवाद भी किया। श्री चौहान ने चिकित्सकों को कोरोना संक्रमित लोगो के  आने पर त्वरित जांच एवं उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कोविड-19 मरीजों के उपचार में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत, आईजी, डीआईजी, एसपी श्री एसएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, एसडीएम श्री शैलेन्द्र हिनोतिया, श्री कार्तिकेय सिंह चौहान और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।


घबराएं नहीं, मनोबल बनाए रखें, सभी जल्द स्वस्थ होंगे-मुख्यमंत्री श्री चौहान

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नसरुल्लागंज के कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज पहुंचे और उन्होंने आदिवासी बालिका छात्रावास में संचालित 40 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं मनोबल बनाए रखें, कोरोना संक्रमण से सभी जल्दी ही स्वस्थ्य हो जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं दवाइयों,आक्सीजन आदि की उपलब्धता हमेशा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहे। श्री चौहान ने कहा कि भर्ती किये गए मरीजों के उचित उपचार हेतु सभी चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाये। पॉलिटेक्निक कालेज में 20 बिस्तर का अस्थायी अस्पताल बनाये- मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने पॉलिटेक्निक कालेज परिसर नसरुल्लागंज का भी जायज़ा लिया। उन्होंने नसरुल्लागंज के आसपास वृहद बसाहट के दृष्टिगत  कॉलेज में 20 बिस्तर का अस्थायी कोविड अस्पताल बनाने के पूर्व में निर्देश दिए थे।उन्होंने कहा कि दवाई,इंजेक्शन के अलावा आक्सीजन की उपलब्धता के साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सा स्टाफ भी यहां पदस्थ किया जाए।मुख्यमंत्री को संभागायुक्त श्री कियावत ने आश्वस्त किया निर्देशो के अनुरूप कार्य जारी है और यहां अन्य व्यवस्थाये की जा रही है।यह सेंटर भी शीघ्र ही प्रारम्भ होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे नागरिकों से सतत सम्पर्क बनाये रखे और छोटे शहरों, कस्बों तथा गांवों में जनता कर्फ्यू के साथ कोरोना गाइड लाइन का भी पालन करवाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सतत रूप से लोगो के स्वास्थ्य पर नज़र रखी जाए और कोशिश हो कि शुरुआती लक्षण का पता लगते ही आइसोलेशन सहित टेस्ट तथा उपचार की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत, आईजी, डीआईजी, एसपी श्री एसएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, एसडीएम श्री डीएस तोमर, रवि मालवीय, श्री कार्तिकेय सिंह चौहान, श्री राजेश लखेरा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।  


कोरोना की जांच और रिपोर्ट समय पर हो-मुख्यमंत्री श्री चौहान

  • अचानक रेहटी पहुंचे मुख्यमंत्री ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों और डॉक्टर्स से कहा है कि समय पर कोरोना संक्रमण की जांच और निर्धारितअवधि में रिपोर्ट प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करे जिससे कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को अचानक रेहटी पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाररत मरीजो की स्थिति जानने के साथ 25 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने रेहटी में बालिका छात्रावास में संचालित 25 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की। हालांकि केंद्र पर न ही कोई व्यक्ति कोरेन्टीन था और न ही आइससोलेशन में।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यहां उपस्थित जनों से अपील की कि वे जनता कर्फ्यू का पूर्णतः पालन करें औऱ तबियत खराब होने या लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं। उन्होंने कहा कि दवाई औऱ अन्य व्यवस्थाओं की कोई कमी नही है, जरूरत पड़ने पर और भी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी भी पहुंचे। इस केंद्र में 15 बिस्तर है और सभी मे कन्संट्रेटर से आक्सीजन की व्यवस्था है। यहां 8 मरीज कोरोना का उपचार ले रहे है। मुख्यमंत्री ने कोविड मरीजों के संबंध में उपस्थित डॉक्टरों से विस्तार से चर्चा की और निर्देश दिए कि रेहटी में ही उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर कमिश्नर श्री कवींद्र कियावत, एसपी श्री एसएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी और श्री कार्तिकेय सिंह चौहान, श्री राजेश राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


जिले में 125 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले, वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 1201


पिछले 24 घंटे के दौरान 125 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। सीहोर शहरी क्षेत्र से 25 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो सुभाष नगर, लेबर कॉलोनी, चाण्क्यपुरी, गंगा आश्रम, भोपाल नाका, भोपाली फाटक, स्वदेश नगर, नरेन्द्र नगर, जेल रोड़, आक्सफोर्ड स्कूल एरिया, ब्रहमपुरी, कोतवाली चौराहा, गुलजारी का बगीचा, पारस विहार, इंदौर नाका, रेलवे फाटक रोड़, कस्बा के निवासी हैं। नसरुल्लागंज क्षेत्र से 21 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो लाड़कुई, सिंहपुर, अंबा, लाचौर, नीमखेड़ी, नसरुल्लागंज वार्ड नंबर 02, 14, 13, वासुदेव, शास्त्री नगर, बोरखेड़ा, नीलकंठ, पलासी कला, सुनेड़, चकल्दी, खरसानिया, सिराड़ी, बोरखेड़ाखुर्द, भैयालाल कॉलोनी, हमीरगंज, स्वप्न सिटी, अतरालिया, बालागांव, रेहटी रोड़ के निवासी हैं। इछावर क्षेत्र अंतर्गत 08 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति भाउखेड़ी, नागली, अमलाहा, ढाबलामाता, इछावर वार्ड नंबर 11 के निवासी हैं।  श्यामपुर क्षेत्र से 15 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति दोराहा, बकतल, लसुड़िया, चरनाल, अहमदपुर, मगरखेड़ा, धनखेड़ा, करंजखेड़ा, दुपड़िया, डोगरा, मोगराराम, सिकंदरगंज के निवासी है। बुधनी क्षेत्र से तो 25 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो गोंडी गुराड़िया, डोगरी, नयागांव, बकतरा, वासनिया, बुधनी वार्ड नंबर 09, 11, 04, शाहगंज, वर्धमान कॉलोनी, इतवारा, खितवाई, थाना एरिया बुधनी, पीलीकरार, रेहटी वार्ड नंबर 09, खेरी सिलेगना, सेमरी कॉलोनी के निवासी हैं। आष्टा क्षेत्र से 31 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो बरखेड़ा, पार्वती थाना, इंद्रा कॉलोनी, अंजली नगर, पटवारी कॉलोनी, जावर, खजूरिया कासम, भंवरा, अवधपुरी, नजरगंज, पड़लिया, तवाड़ी, ब्रिजिशनगर, मुबारिकपुर, मंडली, इटावा इटारसी, बमूलिया भाटी, मगरखेड़ा, शिवपुरा, पांगरी, कुरावर, रॉयल कॉलोनी, बुधवारा, पगारिया राम, किला, किलेरामा, गवाखेड़ा के निवासी हैं। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 1201 हैं। आज 43 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 6714 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 104 है । आज 736 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 110, श्यामपुर से 105, विकासखंड नसरुल्लागंज से 166, आष्टा से 107 एवं बुदनी विकासखंड से 164 तथा इछावर से 84 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 8019 है जिसमें से 104 की मृत्यु हो चुकी है। 6714 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 1201 है। आज 736 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 109288 हैं जिनमें से 100366 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 700 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 832 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।


रविवार को जिले में किसी भी केन्द्र पर अब नहीं होगा टीकाकरण


रविवार को जिले में किसी भी केन्द्र पर अब कोविड का टीका नहीं लगाया जाएगा। संचालक टीकाकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार सप्ताह के चार दिवस सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को ही टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.के.चंदेल ने बताया कि नियमित टीकाकरण दिवसों मंगलवार एवं शुक्रवार को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों एवं गर्भवती माताओं को लगने वाले टीके लगाए जाएंगे इसके लिए मैदानी अमला फिल्ड के लिए टीकाकरण में कार्य करेगा शासकीय संस्थाओं में मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन रोस्टर अनुसार नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। अब रविवार सहित शासकीय अवकाष के दिवसों में कोविड-19 के टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किए जाएंगे।  


2698 व्यक्तियों को लगा कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय टीका


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। जिले के 65 सत्रों में 2698 व्यक्तियों को कोविड प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया। शहरी सीहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला चिकित्सालय क़े 7  सत्र में कुल 664 व्यक्तियों को, आष्ट के 17 सत्र में कुल 881, बुधनी के 8 सत्र में 380 इछावर के 7 सत्र में कुल 249 नसरुल्लागंज के 11 सत्र में कुल 356 तथा श्यामपुर के 15 सत्रों में कुल 168 कोविड का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: