नई दिल्ली 08 मई, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ एक संतुलित, महत्वाकांक्षी, व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते और समानांतर रूप से एक निवेश संरक्षण समझौते की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री गोयल ने भारत-यूरोपीय संघ बिजनेस राउंडटेबल के समापन सत्र को आनलाइन संबोधित करते हुए भारत और यूरोपीय संघ के नेताओं द्वारा द्विपक्षीय मुक्त व्यापार और निवेश समझौतों के लिए वार्ता की बहाली पर आज की घोषणा पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ एक संतुलित, महत्वाकांक्षी, व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभप्रद व्यापार समझौते और एक समानांतर ट्रैक पर एक अलग निवेश संरक्षण समझौते की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और साथ ही दोनों समझौतों के शीघ्र समापन के लिए एक साथ प्रयास करेंगे। ये दोनों समझौते व्यापार, निवेश, रोजगार सृजन, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और नवाचारों के द्विपक्षीय प्रवाह को बढ़ाने के साथ आर्थिक संबंधों को एक और स्तर तक ले जाने वाले हैं। ये अलग-अलग समझौते होंगे और एक समानांतर बातचीत की जाएगी। उन्हें एक साथ समाप्त करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। श्री गोयल ने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद भारत को अपने इतिहास में अब तक का सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ, जबकि दुनिया भर में निवेश नीचे गिर गया। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश सुरक्षित हैं। हमारे पास एक बहुत मजबूत न्यायपालिका और कानून के शासन के लिए सम्मान है, सभी निर्णय लेने में पारदर्शिता, राजनीतिक स्थिरता, आईपीआर संरक्षण। भारत में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने के लिए किसी भी कंपनी की मजबूरी नहीं है।
शनिवार, 8 मई 2021
समझौता वार्ता शीघ्र समाप्त करने का प्रयास होगा : पीयूष गोयल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें