पटना : कोरोना महामारी के बीच लगातार सरकार पर हमला बोल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोलने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविंड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है। जानकारी हो कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि बिहार में लोग ऑक्सीजन, बेड, और दवाई की कमी से मर रहें हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है। उसके बाद उनके द्वारा फेसबुक लाइव के जरिए कहा गया था कि वे अपना सरकारी आवास कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए देने को तैयार हैं। और अब तेजस्वी के एक पोलो रोड स्थित आवास की जो तस्वीरें सामने आई हैं। उसमें कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है। तेजस्वी एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में बेड लगाए जा चुके हैं ऑक्सीजन का इंतजाम भी किया जा चुका है और साथ ही साथ दवाएं भी मौजूद हैं केवल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की कमी है। जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के सामने मांग रखी है। तेजस्वी ने ट्वीटर के जरिए कहा कि पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इसे लेकर हमने कई बार सरकार को चिट्ठी लिखी थी लेकिन अब तक उसका कोई जवाब नही मिला। जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम अपना सरकारी बंगला मरीजों के इलाज के लिए देना चाहते हैं। यह सरकारी बंगला है इसलिए सरकार से आग्रह है कि इसे टेक ऑवर करके इसे मरीजों के इलाज में लाए। जो जरूरत की चीजे होगी उसे उपलब्ध कराने के लिए हम सदैव तैयार हैं।
बुधवार, 19 मई 2021
बिहार : तेजस्वी ने सरकारी आवास में बनाया कोविड केयर सेंटर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें