विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 मई 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई

विधायक भार्गव ने वितरित करवाई राषन सामग्री     


विदिशाः- मीडिया के माध्यम से ये जानकारी सामने आई थी ग्राम पांझ के समीप राजस्थान के मूर्तिकार लाॅकडाउन के कारण भूख से जूझ रहे थे। विधायक शषांक भार्गव ने उन पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ आज राषन सामग्री भिजवाई जिसमें 50 किलो आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि सामग्री थी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र राठौर, विधायक प्रतिनिधि अजय कटारे, पूर्व सेवादल अध्यक्ष दीपक कपूर, अरूण राजू अवस्थी, सोनू राजपूत ने ग्राम पांझ पहुॅचकर पीड़ित परिवारों को राषन सामग्री सौंपी। 


कंाग्रेस नेताओं ने कोरोना वारियर्स को न्याय दिलवाया     


vidisha news
विदिशाः- मेडिकल काॅलेज में बनाए गए कोरोना केयर सेंटर में लगभग 50 सफाईकर्मियों को ठेका पद्धति से काम पर रखा गया है। इन सफाईकर्मियों का ठेकेदार कंपनी एक्स सर्विसमेन द्वारा लगातार शोषण किया जा रहा था उन्हें मात्र 5000 रू वेतन दिया जा रहा था और ना ही उन्हें सुरक्षा की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रहीं थी। इस शोषण के खिलाफ आज सभी सफाईकर्मी मेडिकल काॅलेज के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्षन कर रहे थे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र राठौर, असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे, कांग्रेस नेता अरूण राजू राजू अवस्थी ने मेडिकल काॅलेज पहुॅचकर प्रदर्षन कर रहे सफाईकर्मियों से चर्चा की और तत्काल जिला स्वास्थ्य अधिकारी से फोन पर चर्चा की साथ ही मेडिकल काॅलेज डीन को सफाईकर्मियों की मांगों से अवगत कराया। मौके पर ही ठेकेदार कंपनी एक्स सर्विसमेन के अधिकारी को बुलाकर सफाईकर्मियों का शोषण बंद करने को कहा गया तो उन्होंने कंपनी के हेड आॅफिस में बात कर बताया कि अब सफाईकर्मियों को 8 घंटे काम के एवज में 8400रू वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र राठौर ने कहा कि मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ सुनील नन्दीष्वर संवेदनषील अधिकारी हैं। उन्होंने सफाईकर्मियों की मांगों को गंभीरतापूर्वक सूनकर उनको न्याय दिलवाया है, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी सफाईकर्मियों को सेनेटाईजर, मास्क, हैण्ड ग्लब्स आदि सुरक्षा सामग्री प्रतिदिन दी जाए।  असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने परिवार की सुरक्षा और अपनी जान दांव पर लगाकर काम कर रहे सफाईकर्मियों का शोषण किया जा रहा था। जिले के आला अधिकारी ऐसी व्यवस्था बनाकर रखें कि किसी भी कोरोना वारियर का शोषण ना हो पाए।  


स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिले में कोविड प्रबंधो का जायजा, होम आइसोलेशन को अविलम्ब मेडिसिन किट मिले के निर्देश

  • खण्ड स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों से व्हीसी के माध्यम से चर्चा 

vidisha news
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा विदिशा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने आज विदिशा जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से खण्ड स्तरीय क्राइसेस मैंनेजमेंट समितियों के पदाधिकारियों से संवाद कर कोविड 19 के लिए किए गए प्रबंधो की जानकारियां एवं सुझाव से अवगत हुए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि संक्रमितों का अविलम्ब इलाज शुरू हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएं । उन्होंने क्रियान्वित व्यवस्था एवं अन्य कार्यो की क्रास मानिटरिंग पर बल दिया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि कोरोना से संक्रमितो के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। होम आइसोलेशन में रहने वालो को अविलम्ब मेडिसिन किट प्रदान की जाए। साथ ही दवाओं का सेवन कैसे करना है इसके अलावा और कौन-कौन सी सावधानी बरती जानी है की भी जानकारी घर पहुंचकर अनिवार्य रूप से दें।  विदिशा के एनआईसी कक्ष में इस अवसर पर कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन सहित अन्य सदस्यगणों के अलावा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी तथा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर एमडी डीडी परमहंस तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार भी मौजूद रहें।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी गठन की कार्यवाही पूर्ण कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ग्राम तथा ब्लाक स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति को प्रभावी बनाया जाकर जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम संपादित की जाए। कोविड प्रभावी मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि ऐसे ग्राम जो वर्तमान में कोरोना संक्रमण से मुक्त है उन ग्रामों में ग्राम पंचायतों के द्वारा हमारा गांव कोरोना वायरस संक्रमित फ्लैक्स के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए ताकि इस प्रकार के ग्राम अन्य ग्रामवासियों के लिए प्रेरणा देने का कार्य कर सकें। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि ऐसे ग्राम जो कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है उन ग्रामों में क्राइसेस मैनेजमेंट समिति संक्रमण ना हो के संबंध में उपाय सुनिश्चित करें। साथ ही आमजनों को जागरूक करने के दायित्वों का सतत निर्वहन करें। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि ऐसे ग्राम जहां वर्तमान में कोरोना संक्रमण है वहां ग्राम स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी संक्रमण मुक्त हेतु कोरोना के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने खण्ड स्तरीय मैनेजमेंट में जनपद अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों को भी सम्मिलित करने के निर्देश संबंधितों को दिए है। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों, वार्ड में कोरोना संक्रमण की अत्यधिक मरीज चिन्हित हुए है उनको प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कराया जाकर लक्षण के आधार पर मेडिसिन किट सैम्पल इन क्वारेन्टाइन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में संचालित कोविड 19 केन्द्रो को प्रभावी बनाया जाकर  मरीजो की जांच उपचार एवं रेफर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रो में संचालित कोविड 19 सहायता केन्द्रो को प्रभावी बनाया जाकर मरीजो की जांच उपचार एवं रेफर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजो के घरो में कोविड 19 के अनुसार पर्याप्त स्थान नहीं होने पर उनको नजदीक के कोविड 19 सेन्टर में भर्ती कर उपचार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।


फीवर क्लीनिक

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने व्हीसी के दौरान सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा के द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल करते हुए सिरोंज एवं लटेरी क्षेत्र में चार नवीन फीवर क्लीनिक संचालित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने मांग के अनुरूप कस्बाताल, गरेठा, रूसल्ली साहू, आनंदपुर में जन सुविधा हेतु तत्काल फीवर क्लीनिक संचालित कर अवगत कराने के निर्देश दिए है।  कोविड प्रभारी मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जनमानस के संज्ञान हेतु कोविड सहायता केन्द्रो का व्यापक प्रचार प्रसार स्थानीय संसाधनो के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजनों को भी सहायता केन्द्र की उपयोगिता और महत्व की जानकारी सुगमता से मिल सकें।  


पात्रता पर्ची 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने व्हीसी के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास पात्रता पर्ची नही हैं उनको स्वंय घोषणा पत्र के माध्यम के आधार पर तीन माह के राशन प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। किसी कार्य में किसी भी प्रकार का ढीला रवैया कदापि ना अपनाया जाए। ततसंबंध में उन्होंने राजस्व अधिकारियों एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी सतत मानिटरिंग कर उल्लेखितों को आधार कार्ड के आधार पर आवश्यक रूप से खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश है। 

आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलें

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम उल्लेख होने पर परिवार के अन्य सदस्यों को भी योजना का लाभ मिलेगा। 


किल कोरोना अभियान

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने विदिशा जिले में क्रियान्वित कोरोना अभियान के अंतर्गत पटवारी, रोजगार सहायक तथा पंचायत सचिव की सक्रिय भूमिका पर बल देते हुए संबंधितों से कहा कि वे निस्वार्थ होकर सौंपे गए नए दायित्वों का निर्वहन कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया कदम बढाने में सहयोग करें।


कठोर कार्यवाही

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल के दौरान यदि किसी व्यापारी अथवा अन्य व्यवसायिक संस्थानो के द्वारा विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री मूल्य से अधिक दर पर विक्रय की जाती है तो ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने समस्त एसडीएमों को भी ततसंबंध में निगरानी दल गठित करने के निर्देश दिए है। 


निरीक्षण

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के कोविड 19 प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने विदिशा के महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डंडापुरा में संचालित कोविड सहायता केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। यहां विगत तीन दिनों से प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सहायता केन्द्र में उपस्थित चिकित्सकों को उपलब्ध कराए जाने वाली मेडिसिन तथा सुविधाओं के संबंध में संवाद कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन के अलावा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं चिकित्सकगण मौजूद थे। 


निर्धारित प्रपत्र में कोरोना संक्रमित की जानकारी प्रेषित करें अधिकारी-कर्मचारी 


अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने जिले के सभी विभागो के जिला अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कोरोना से संक्रमित अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारियां निर्धारित तीन प्रपत्रों में अलग-अलग दर्ज कर मेल कने के निर्देश प्रसारित किए है।  अपर कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को इसके दायित्व के निर्वहन दौरान के कोरोना संक्रमित होने पर इलाज एवं देखभाल के प्रबंध सुनिश्चित कराए जा सकें। अपर कलेक्टर द्वारा जारी प्रपत्र में जानकारियां अंकित कर मेल करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रत्येक प्रपत्र के लिए निर्धारित जानकारी इस प्रकार से है- ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जो कोरोना से संक्रमित हुए है तथा उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होकर स्वस्थ हो गए है की एकजाई जानकारी एक बार में ही प्रपत्र एक में प्रस्तुत करेंगे। यदि इस संबंध में किसी विभाग की जानकारी निरंक है तब भी निरंक जानकारी प्रेषित करेंगे। ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होकर होम आइसोलेशन या अस्पताल में इलाज करा रहे होंगे, कि जानकारी आरटी-पीसीआर टेस्ट मैसेज के प्रिन्ट के साथ प्रारूप दो में इस कार्यालय को प्रेषित करेंगे एवं आवश्यक होने पर नियमित रूप से प्रस्तुत करते रहेंगे। ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जिन्होंने कोरोना की आशंका पर कोरोना टेस्ट कराया लेकिन उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, की जानकारी प्रपत्र. तीन में प्रेषित करेंगे एवं आवश्यक होने पर नियमित प्रस्तुत करते रहेंगे। इस बार कोरोना संक्रमण से यह लक्षित हुआ है कि परिवार में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने पर परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमण का अत्यधिक जोखिम रहता है। इसलिए गंभीर बीमार एवं सिम्टोमेटिक मरीज अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती होंगे तथा बिना लक्षण वाले मरीज जिले में संचालित कोविड केयर सेंटर में रहेंगे।


वैक्सीनेशन केन्द्र का जायजा 


vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज कोविड टीकाकरण वैक्सीनेशन केन्द्र का भी प्रातः जायजा लिया हैं कलेक्टर डॉ जैन ने विदिशा जिला चिकित्सालय पर 18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राहियों हेतु संचालित वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचकर किए गए प्रबंधो का जायजा लिया है। साथ ही वैक्सीनेशन हेतु आने वाले हितग्राहियों  से उन्होंने चर्चा की। गौरतलब हो कि विदिशा जिला मुख्यालय पर नीमताल के समीप माधवगंज स्कूल क्रमांक एक में 18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राहियों का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। ऑन लाइन पंजीकृत हितग्राहियों के वैक्सीनेशल कार्य निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार भी साथ मौजूद रहें 


सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं का पुनः जायजा 


vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज प्रातः साढे सात बजे पुनः सब्जी मंडी में पहुंचकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर डॉ जैन ने विदिशा शहर की प्रमुख सब्जी मंडी में किए गए प्रबंधो की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश मौके पर मौजूद एसडीएम श्री रोशन राय को दिए है।  कलेक्टर डॉ जैन ने थोक सब्जी विक्रेताओं से कहा कि वह कोरोना के संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें। स्वंय मास्क का उपयोग करें और दूसरो को ऐसी प्रेरणा दें। मास्क का उपयोग नहीं करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कर जुर्माने की राशि वसूली जा रही है। इसका मुख्य उद्धेश्य है कि आमजनों को इस बात का ध्यान रखना है कि हमने मास्क नहीं पहना था इस कारण से जुर्माना देना पडा है। अतः घर से मास्क लगाने के बाद ही निकले। बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करना अति आवश्यक है। 

कोई टिप्पणी नहीं: