परिचर्चा अपनो के साथ कार्यक्रम में पहुॅचे विधायक भार्गव
स्वास्थ्य मंत्री का दौरा कार्यक्रम , वैक्सीनेशन महा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी सोमवार 21 जून को विदिशा आएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 21 जून की प्रातः साढे दस बजे रायसेन से विदिशा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे विदिशा आगमन एवं उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा में वैक्सीनेशन महा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत प्रातः 11.30 बजे विदिशा से सांची के लिए रवाना होंगे।
मीडियाबंधुओं को महा वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी दी गई , साढे पैतीस हजार से अधिक का टीकाकरण प्रथम दिवस करने का लक्ष्य
इस दौरान बताया गया कि उत्सवी आयोजन
21 जून को चिन्हित स्थलों पर कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्य का शुभांरभ उत्सवी माहौल में किया जाएगा। प्रत्येक सत्र स्थल पर महापुरूषो की फोटो, माला आदि रखी जाएगी। जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, पंचायत के प्रतिनिधियों, सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर फर्नीचर की व्यवस्था, पहचान स्थापित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार, चूने से मार्किंग 19 जून तक वैक्सीन लगवाने हेतु मतदाता सूची की तर्ज पर आमंत्रण, वैक्सीनेशन सेन्टर पर साफ सफाई पंखा कूलर और पेयजल की प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।
आमंत्रण
वैक्सीन महा अभियान के शुभांरभ तिथि 21 जून के पहले टीकाकरण की सूचना व आमंत्रण देने का कार्य प्रेरको द्वारा पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया है जिसमें कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने स्वंय विदिशा शहर के विभिन्न क्षेत्रोंं में भ्रमण कर आमजनों को टीकाकरण हेतु पीले चावल देकर आमंत्रित किया है।
टीकाकरण दल
महा वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन एक साथ 175 स्थलों पर टीकाकरण कार्य शुरू होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण दल गठित किए गए है वही आवश्यक वैक्सीन की उपलब्धता अविलम्ब हो इसके लिए प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।
जोनल
चुनावी तर्ज पर प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए है जो सौंपे गए टीकाकरण स्थलो पर निर्धारित मापदण्डो के अनुसार बुनियादी सुविधाओ की उपलब्धता तथा प्रेरको द्वारा टीकाकरण कराए जाने हेतु आमजनों का लाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो उसका समाधान करेंगे। ऐसे क्षेत्रो का चयन किया जाएगा जहां एक हजार से अधिक मतदाता दर्ज है। वैक्सीनेशन कार्य ऐसे भवन में किया जाएगा जिसमें दो या दो से अधिक मतदान केन्द्र सम्मिलित हो। उपयुक्त भवन ना होने पर मतदान केन्द्र भवन के अन्य उपयुक्त भवन का चयन करने का अधिकार स्थानीय स्तर पर सौंपा गया है। केन्द्र ऐसे चयनित किए जाएं जहां बिजली, पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ आवागमन सुगम हो। निगरानी के लिए सेक्टर अधिकारियों, फ्लांइक स्क्वाट के दल गठित कर उन्हें वैक्सीनेशन टीकाकरण महा अभियान के उद्धेश्यों से अवगत कराने हेतु अनुविभाग स्तर पर प्रशिक्षित कार्यक्रम आयोजित करने हेतु संबंधित एसडीएमो को अधिकृत किया गया है।
सूचना
वैक्सीनेशन हेतु व्यक्तियों को सूचना देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे जिसमें सोशल मीडिया के अलावा स्थानीय स्तर पर रैलियों का आयोजन, स्व-सहायता समूहो के माध्यम से संवाद प्रक्रिया, दीवार लेखन तथा प्रेरको व माइक्रो दल के द्वारा पीले चावल देकर आमंत्रण देने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा आवश्यकता पडने पर स्थानीय स्तर पर परिसंवाद भी आयोजित किए जाएंगे। सभी अनुविभाग स्तर पर प्रेरक दल गठित करने, माइक्रो दल गठित करने व आमंत्रण देने की प्रक्रिया से अवगत कराने का प्रशिक्षण संबंधितों को मतदान केन्द्र पर 19 जून तक अनिवार्य रूप से आयोजित कर संबंधितों की शंकाओं का समाधान किया जाएगा। इसके लिए राजस्व अधिकरियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है।
कंट्रोल रूम
महावैक्सीनेशन अवधि 21 से 30 जून तक प्रत्येक तहसील स्तर पर एक-एक कंट्रोल रूम का संचालन शुरू हो गया है। उक्त कंट्रोल रूम टीकाकरण कार्यो में आ रही दिक्कतो की जानकारी त्वरित प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर निराकरण की पहल करायेगा।
कार्यवाही
वैक्सीनेशन हेतु नियुक्त किए गए अधिकारी, कर्मचारी मतदान की भांति टीकाकरण के कार्यो के संपादन में सहयोगप्रद करेंगे। अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत त्रुटिकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
विदिशा विकासखण्ड के टीकाकरण स्थलो पर वैक्सीनेशन कार्य हेतु दिशा निर्देश जारी
विदिशा विकासखण्ड में 21 जून को शुभांरभ होने वाले कोविड 19 महा वैक्सीनेशन अभियान के उद्धेश्यो की प्राप्ति हेतु किए गए प्रबंधो से अवगत कराते हुए एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन से बचाव कैसे संभव है का हर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। अभियान के प्रथम दिन निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप टीकाकरण कार्यो के उद्धेश्यों की प्राप्ति हो इसके लिए अनुविभाग स्तर पर तमाम प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक जबाबदेंही सौंपी गई है यदि उन्हें कही किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो अविलम्ब सूचित करें ताकि उसका समाधान त्वरित हो सकें। एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि विदिशा अनुविभाग क्षेत्र में कुल चालीस टीकाकरण स्थलो पर 6500 व्यक्तियो का टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है विदिशा शहर में बीस तथा ग्रामीण क्षेत्र में बीस स्थलो पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा। प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर कुल कितने व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा की जानकारी चुनावी तर्ज पर तैयार की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन के महा अभियान में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि किसी भी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियमों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
टीकाकरण स्थलों का जायजा
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार 21 जून से प्रारंभ होने वाले कोविड 19 वैक्सीन महा अभियान के तहत विदिशा शहर में जिन स्थलों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा उनमें से आज उत्कृष्ट विद्यालय, बरईपुरा तथा ईदगाह चौराहा के टीकाकरण स्थलों पर पहुंचकर किए गए प्रबंधो का जायजा लिया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी भी साथ मौजूद रही।
पटवारी निलंबित
मूंग फसल के आच्छादेन क्षेत्र में त्रुटि करने वाले पटवारी को बासौदा एसडीएम श्री राजेश मेहता ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। एसडीएम श्री मेहता के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि अनुविभाग बासौदा के हल्का नम्बरर 59 मूडरा बासौदा को मूंग पंजीयन 2021-22 के दौरान कृषक द्वारा मूंग की फसल ना बोए जाने के बावजूद मूंग बुआई का प्रमाण पत्र तैयार कर कृषक को अनुशंसित रूप से लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है। पटवारी का उक्त कृत्य शासकीय सेवा के अनुपयुक्त होने पर कदाचरण की श्रेणी में आने के फलस्वरूप पटवारी श्री शैलेन्द्र साध्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। रिक्त पटवारी हल्का मूडरा बासौदा का प्रभार अग्रिम आदेश तक नजदीकी पटवारी श्री विवेक झा को सौंपा गया है। निलंबन अवधि में श्री साध्य का मुख्यालय तहसील कार्यालय बासौदा नियत किय गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
चौपाल चबूतरो पर तीस हजार से अधिक पौधरोपण किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें