नयी दिल्ली 15 जून, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के पंजीकरण के लिए प्रक्रिया को सरल करने की घोषणा करते हुए मंगलवार को कहा कि इसके लिए केवल आधार और पैन कार्ड आवश्यक होगा। श्री गडकरी ने आज शाम यहां ‘एसएमई स्ट्रीट गेमचेंजर्स फोरम’ के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि अब एमएसएमई के पंजीकरण के लिए केवल पैन और आधार की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि पंजीकृत होने के बाद एमएसएमई इकाई को प्राथमिकता और वित्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि उद्यमिता और अन्य संबंधित पहलुओं के क्षेत्र में छोटी इकाइयों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। उन्होंने एमएसएमई मंत्रालय के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और यह भी आशा व्यक्त की कि बैंक और एनबीएफसी भी छोटे कारोबार के साथ सहयोग करेंगे।
मंगलवार, 15 जून 2021
छोटे उद्योगों के पंजीकरण के लिए केवल आधार और पैन कार्ड आवश्यक
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें