पटना : बिहार में जारी राजनितिक हलचल के बीच अब एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक तस्वीर पोस्ट की है । इस तस्वीर में वह लालू प्रसाद यादव के साथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव की लालू प्रसाद यादव से मुलाकात दिल्ली स्थित मीसा भारती के सरकारी आवास पर हुई है। वहीं इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है कि “दिल्ली में माननीय लालू प्रसाद यादव जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य-लाभ की सकारात्मक प्रगति जानी। हम सब की तरफ़ से उनको स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएँ! मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव का मुलायम सिंह यादव के परिवार से व्यक्तिगत संबंध है और दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार भी हैं। हालांकि इन सब चीजों के बीच लालू-अखिलेश की इस मुलाक़ात को लेकर सियासी गलियारे में कई सवाल उठ रहे हैं। कयास यह लगाए जा रहे है कि ये मुलाक़ात उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हो सकती है। साथ ही बिहार में भी आज लोजपा में टूट हुई है उसके बाद लालू का अखिलेश से मुलाकात कोई बड़ी सियासी चाल हो सकती है। गौरतलब है कि लालू यादव की सेहत ठीक नहीं है और जब से वो जेल से बाहर आए हैं तब से लॉकडाउन लगा हुआ था। लेकिन अब जब थोड़ी राहत मिली है तो उनके रिश्तेदार उनसे मिलने आ रहे हैं। बीते 11 जून को लालू यादव ने दिल्ली में ही अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।
सोमवार, 14 जून 2021
UP चुनाव से पहले अखिलेश की लालू से मुलाकात
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
बिहार,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें