बैंक के व्यस्त तथा तनावग्रस्त कार्यशैली मे योग का महत्व : सोबती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 जून 2021

बैंक के व्यस्त तथा तनावग्रस्त कार्यशैली मे योग का महत्व : सोबती

bankers-and-yoga-day
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय )। आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर केनरा बैंक के नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योग दिवस में बढ़चढ़कर भाग लिया तथा सभी ने घर पर ही रहकर केनरा बैंक प्रबंधन संस्थान मनिपाल के वेबनायर लिंक से जुड़कर योग किया। इससे पहले श्री सुनील कुमार सोबती क्षेत्रीय प्रबंधक ने लोगो से स्वस्थ जीवन के लिए योग को महत्वपूर्ण बताते हुए योग से जुड़ने का आह्वान किया तथा इसके लाभो पर प्रकाश डाला। सोबती ने कहा कि योग हमारे मस्तिष्क को तनावमुक्त और शांत चित्त रखने में मदद करता है। योग से हाई ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में मदद मिलती है, तनाव कम होता है और मोटापा नियंत्रित होता है। इसके साथ ही व्यक्ति का रक्त संचार सुचारू रूप से संचालित होता है, जिसका प्रभाव तन ही नहीं बल्कि मन पर भी पड़ता है। उन्होंने वर्चुअल संवाद के माध्यम से कहा कि  दुनिया में योग के नाम और प्रभाव से कोई अनजान नहीं है। विश्व को शहरीकरण के दौर में स्वस्थ रखने का रामबाण इलाज है योग। जिसके तर्ज पर ही 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है।योग सभी के लिए जरूरी है। योग दर्शन और धर्म से परे है और गणित से कुछ ज्यादा है। योग भारत की देन है विश्व को। पूरा विश्व इस कारण से भारत को विश्वगुरु मानता है और योग को अपना रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में जहां दिमागी काम ज्यादा होता है उससे मानसिक और शारीरिक थकान हो जाती है इसलिए बैंक के व्यस्त तथा तनावग्रस्त कार्यशैली मे योग का महत्व बैंक कर्मियों के लिए ओर बढ जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: