बिहार बनेगा उद्योगों का केंद्र : शाहनवाज हुसैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 जून 2021

बिहार बनेगा उद्योगों का केंद्र : शाहनवाज हुसैन

bihar-will-be-industrial-hub-shanawaz
पटना : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन पहली बार नालंदा पहुंचे। जहां इन्होंने UPVC मैनुफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया। इस दौरान हुसैन ने कहा कि नालंदा में उद्योगों की अपार संभावनाएं है क्योंकि वह बिहार की राजधानी पटना से नजदीक है। साथ ही साथ नालंदा लोकप्रिय टूरिज्म डेस्टिनेशन भी है। शाहनवाज हुसैन ने बताया कि नालंदा में 528 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं जिनमें से 428 करोड़ का निवेश प्रस्ताव इथेनॉल सेक्टर से जुड़ा है। जबकि अन्य फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल व दूसरे उद्योगों के लिए प्रस्ताव है। हर जिले में उद्योगों के लिए प्रयास के साथ वे ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के फार्मूले पर भी बारीकी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार बिल्कुल नई उड़ान के लिए तैयार है जो उद्योगों का केंद्र बनेगा। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उद्योग विभाग की तरफ से बिहार के सभी वर्ग के युवा और महिलाओं यहां तक कि ट्रांसजेंडर के लिए भी उद्यमी बनने की बेहतर योजनाएं लाई गई हैं। अनुसूचित जाति- जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के युवा-युवतियों के लिए ‘मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति- जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना है। तो सामान्य और पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और सामान्य वर्ग की महिलाओं व ट्रांसजेंडर के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि “ ये वो वक्त है जब बिहार के युवा सपने साकार कर सकते हैं । ये वो वक्त है जब बिहार की युवतियां नई मंजिल के लिए उड़ान भर सकती हैं।“शाहनवाज हुसैन ने ये भी कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार का ये कार्यकाल बिहार में उद्योगों की स्थापना और रोजगार – स्वरोजगार का स्वर्णिम कार्यकाल होगा।“

कोई टिप्पणी नहीं: