बिहार : पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार : जया मिश्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 जून 2021

बिहार : पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार : जया मिश्र

  • आमलोगों के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिये काम करती है केंद्र सरकार 

bjp-responsible-for-petrol-price-hike-jeeya-mishra
पटना, देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लिये देश की मुख्य विपक्षी और सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस वर्तमान सरकार को ही जिम्मेदार बता रहीं है। पेट्रोल देश के कई राज्यों में सौ के पार जा चुका है। अब डीजल भी 100 का आंकड़ा पार करने लगा है। कांग्रेस प्रवक्ता जया मिश्र ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढती कीमतों के लिये वर्तमान की NDA सरकार जिम्मेदार हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण आमलोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच बढ़ी महंगाई के कारण आम लोगों की कमर टूट गयी है। कांर्ग्रेस प्रवक्ता जया मिश्र ने कहा कि पिछले दो महीने से भी कम समय में करीब 30 बार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाये जा चुके हैं। कोरोना महामारी के बाद अब तक पेट्रोल करीब 30 रुपये और डीजल करीब 25 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है। यह केंद्र सरकार की गलत नीतियों का ही नतीजा है कि हमसे यानी भारत से पेट्रोल-डीजल खरीदकर अपने देश में बेचने वाले नेपाल में भी इनकी कीमतें भारत से कम हैं।  उन्होंने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर सेंट्रल एक्साइज से ही मोटा-मोटी दो लाख करोड़ रुपये जनता से वसूल चुकी है। मोदी सरकार ऑयल बांड के कुल राशि से अधिक  जनता से वसूल कर चुकी है। बावजूद इसके केंद्र सरकार की वसूली न सिर्फ जारी है, बल्कि अंधे लूट की तरह बढ़ती जा रही है, लेकीन  केंद्र सरकार बढ़ते दामों में कटौती करने को तैयार नहीं हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि वर्तमान की सरकार बस पूंजीपतियों की सरकार हैं। इस सरकार को आमलोगों से कोई लेना देना नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की आम जनता के प्रति संवेदनहीनता को उनकी बेशर्मी मानती है और ये वादा करती है कि आम जनता के दुख सुख और बढ़ती हुई महंगाई की लड़ाई  में कांग्रेस पार्टी कल भी खड़ी थी, आज भी खड़ी है और कल भी खड़ी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: