हाजीपुर से ‘आशीर्वाद यात्रा’ निकालेंगे चिराग पासवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 जून 2021

हाजीपुर से ‘आशीर्वाद यात्रा’ निकालेंगे चिराग पासवान

  • संगठन को बचाने के लिए दिल्ली में हुई बैठक

chirag-will-call-ashirwad-yatra-save-party
दिल्ली : लोजपा में बगावत के बाद पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। लोजपा के नेतृत्व को लेकर पशुपति व चिराग के बीच शक्ति प्रदर्शन का खेल जारी है। इस बीच आज यानी रविवार को चिराग पासवान ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में चिराग आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे तथा चुनाव आयोग को एक सूची सौंपी जाएगी, जिसमें चिराग अपने पक्ष में पार्टी के ज्यादा पदाधिकारी होने का दावा करेंगे। चिराग गुट पार्टी पदाधिकारियों की संख्या को लेकर आश्वस्त है। चिराग के गुट वाली लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि चिराग के समर्थन में 77 पार्टी पदाधिकारी हैं। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान ‘आशीर्वाद यात्रा’ निकालने जा रहे हैं। इस यात्रा के जरिए चिराग बिहार में शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं। चिराग ने कहा कि 5 जुलाई को पिता और लोजपा के संस्थापक राम विलास पासवान के जन्मदिन पर आशीर्वाद यात्रा निकल रहा है, जो कि रामविलास पासवान के कर्मक्षेत्र हाजीपुर निकलेगी, जहां से अभी रामविलास पासवान के छोटे भाई व चिराग पासवान के बागी चाचा सांसद हैं। बैठक के बाद चिराग ने कहा कि दिल्ली में हमारी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया कि निष्कासित लोग पार्टी सिंबल का इस्तेमाल ना करे। हमने तय किया कि हमारे स्वर्गीय नेता और मेरे पिता रामविलास पासवान को भारत रत्न मिले और बिहार में उनकी बड़ी प्रतिमा बनाई जाए। ज्ञातव्य हो कि बीते दिन पशुपति गुट ने लोजपा के सारे प्रकोष्ठ को भंग कर दिया था। इसके बाद उन्होंने नए सिरे पार्टी पदाधिकारी की नियुक्ति की है। इसमें प्रिंस राज को लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त गया है। वहीं, सूरजभान सिंह की पत्नी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके अलावा सभी सांसदों को संगठन में जगह दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: