दरभंगा : दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के बगल में जमा कूड़ा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 जून 2021

दरभंगा : दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के बगल में जमा कूड़ा।

dmch-on-wastage-hill
दरभंगा : कोरोना के इस दौर मे दरभंगा चिकित्सा महाविद्याल परिसर के बगल में  कूड़ा का लगा ढेर इस बात का परिचायक है कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग को लोगों के जान की कोई कीमत नहीं जान पड़ती। तस्वीर में दिख रहा कूड़ा का यह पहाड़ दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के गायनिक वार्ड के पहले मेन रोड के ठीक बगल का है। इसके दूसरे तरफ अस्पताल का दूसरा वार्ड है। दुनिया भर की गंदगी यहां जमा किया जाता है और इसे देखने वाला न तो जिला प्रशासन या न ही अस्पताल प्रशासन है। अस्पताल के किसी वॉर्ड  में जाने के लिए आपको इसी सडक से गुजरना पड़ता होगा। मतलब सभी जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारी की नजर इस पर कभी न कभी जरुर गई होगी। सवाल उठता है कि यह पहाड़ एक दिन में तो जमा नहीं हुआ होगा। आखिर किसके आदेश से अस्पताल के बगल में गंदगी जमा किया जाता है। राज्य सरकार या केंद्र सरकार की अनेक टीम अस्पताल का बराबर दौरा करती है और उसने भी क्या इस पर कभी आपत्ति नहीं जताई? कुछ दिनों से हो रही बारिश ने तो दरभंगा के मुख्य मार्ग सहित अस्पताल परिसर में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है। ऊपर से पहाड़ का यह ढेर महामारी को बढाने में सहायक होगा। आप खुद सोच सकते हैं कि बिहार की असंवेदनशील सरकार ने आपको किसके भरोसे छोड़ रखा है। पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने कहा है कि सरकार एवं जिला प्रशासन को कूड़े के इस ढेर को देख कर यदि थोड़ी भी शर्म आती हो तो उसे अविलंब इस दिशा में ठोस कार्रवाई उठानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: