दरभंगा : कोरोना के इस दौर मे दरभंगा चिकित्सा महाविद्याल परिसर के बगल में कूड़ा का लगा ढेर इस बात का परिचायक है कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग को लोगों के जान की कोई कीमत नहीं जान पड़ती। तस्वीर में दिख रहा कूड़ा का यह पहाड़ दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के गायनिक वार्ड के पहले मेन रोड के ठीक बगल का है। इसके दूसरे तरफ अस्पताल का दूसरा वार्ड है। दुनिया भर की गंदगी यहां जमा किया जाता है और इसे देखने वाला न तो जिला प्रशासन या न ही अस्पताल प्रशासन है। अस्पताल के किसी वॉर्ड में जाने के लिए आपको इसी सडक से गुजरना पड़ता होगा। मतलब सभी जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारी की नजर इस पर कभी न कभी जरुर गई होगी। सवाल उठता है कि यह पहाड़ एक दिन में तो जमा नहीं हुआ होगा। आखिर किसके आदेश से अस्पताल के बगल में गंदगी जमा किया जाता है। राज्य सरकार या केंद्र सरकार की अनेक टीम अस्पताल का बराबर दौरा करती है और उसने भी क्या इस पर कभी आपत्ति नहीं जताई? कुछ दिनों से हो रही बारिश ने तो दरभंगा के मुख्य मार्ग सहित अस्पताल परिसर में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है। ऊपर से पहाड़ का यह ढेर महामारी को बढाने में सहायक होगा। आप खुद सोच सकते हैं कि बिहार की असंवेदनशील सरकार ने आपको किसके भरोसे छोड़ रखा है। पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने कहा है कि सरकार एवं जिला प्रशासन को कूड़े के इस ढेर को देख कर यदि थोड़ी भी शर्म आती हो तो उसे अविलंब इस दिशा में ठोस कार्रवाई उठानी चाहिए।
मंगलवार, 22 जून 2021
दरभंगा : दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के बगल में जमा कूड़ा।
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें